तस्करों ने ढिकुली गांव में काट डाले दो चंदन के पेड़, वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की


ग्रामीण संजय छिम्वाल ने बताया कि सोमवार की देर रात एक बजे के आसपास तस्करों ने उनके घर के पास एक चंदन के पेड़ काट दिया। इन तस्करों की मौजूदगी भांपकर जब कुत्ते भौंकने लगे तो ग्रामीणों के शोर मचाने पर तस्कर मौके से भाग निकले। मंगलवार सुबह जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो एक पेड़ उनके घर के बाहर कटा हुआ था।
वहीं दूसरा पेड़ राइका ढिकुली के बगल में कटा हुआ था। मुख्य सड़क पर कालेज वाले पेड़ को तो तस्कर ले गए, लेकिन उनके घर के पास वाले पेड़ को जाग होने के कारण तस्कर नहीं ले जा पाए। इस घटना की सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने सुबह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही तस्करों को पकड़ा जाएगा।
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम