दिल्ली : 2000 का नोट लेने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज

दिल्ली : 2000 का नोट लेने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 में 2,000 रुपये का नोट लेने से मना करने पर एक पेट्रोल पंप कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को कोटला थाने में शिकायत मिली थी कि साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने 2000 रुपये का नोट लेने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने स्कूटर में पेट्रोल भरवाने के लिए साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 400 रुपये का पेट्रोल भरवाया और कर्मचारी को 2000 का नोट दिया, लेकिन उसने नोट लेने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

--आईएएनएस

एफजेड/एएनएम

Share this story