पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, लूटे हुए जेवर व बाइक बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर में बिसरख थाना पुलिस के द्वारा सेक्टर 2 व सेक्टर 3 में चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस के द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। लेकिन, उन्होंने पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल को वापस दौड़ा दिया।
पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया। पुलिस ने उस बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया। बदमाश की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेड़ा निवासी सचिन के रूप में हुई। सचिन एक शातिर किस्म का लुटेरा है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर असलहे के दम पर लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।
मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने उसको उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने कुछ दिन पहले लूटी गई सोने की चेन, अंगूठी, पिस्टल, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम