बदमाशों ने फैक्ट्री में डाली डकैती
Nov 25, 2022, 10:17 IST


गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में बने गुप्ता मेटल वर्क्स में बीती रात करीब 3 बजे बदमाशों ने धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना में मौजूद तीन से चार बदमाशों ने फैक्ट्री के अंदर धावा बोलकर गार्ड को बंधक बना लिया और उसके बाद कॉपर और लेड का स्क्रैप लूट कर ले गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और छानबीन कर रही है। इस मामले में विजयनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं, जो इन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस केस को वर्क आउट कर लिया जाएगा।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी