मुस्लिम से बैर नहीं, आतंकी की खैर नहीं : मिश्रा
Sep 23, 2022, 15:05 IST


जबलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि डॉ भागवत का मस्जिद में जाना इसी बात का द्योतक है कि हम रहीम और रसखान के उपासक रहे हैं, हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुदेव कुटुंबकम की रही है।
राज्य के इंदौर और उज्जैन में एनआईए और एटीएस की पीएफआई से जुड़े लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि इंदौर और उज्जैन से चार लोगों केा गिरफ्तार किया गया है। यह एनआईए और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई थी। इस कार्रवाई में अब्दुल करीम, अब्दुल सादिक, मुहम्मद जावेद और मुहम्मद जमील को पकड़ा गया है। इनमें तीन इंदौर और एक उज्जैन से है। यह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल थे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम