हिमकुण्ड साहिब मार्ग एवलांच : बर्फ में दबा मिला महिला श्रद्धालु का शव
महिला श्रद्धालु की खोजबीन देर रात तक जारी रही, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया।
हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अटलाकोटी में हिमस्खलन की चपेट में आई महिला श्रद्धालु का शव एसडीआरएफ को मिला है। महिला का शव बर्फ के अंदर दबा हुआ था। महिला तीर्थयात्री का नाम कमलजीत कौर बताया जा रहा है। वहीं एसडीआरएफ ने महिला का शव पुलिस को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाजोड़ी के पास एवलॉन्च के कारण पांच यात्री फंस गए थे। यहां आये बर्फ के तूफान में यात्री के दबे होने की आशंका थी। एवलॉन्च की घटना के बाद आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चालाया और पांचों यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। अंदेशा जताया जा रहा था कि कुछ यात्री बर्फ के नीचे दबे हो सकते हैं। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी रहा।
चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि, हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी में ग्लेशियर खिसकने से 5 यात्री गलेशियर की चपेट में आ गये थे। जिसमें से सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ, आईटीबीपी के जवान अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
--आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी
