8 June 2024 National News Headlines For School Assembly In Hindi | स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार शीर्षक हिंदी में
 

8 June 2024 National News Headlines For School Assembly In Hindi | देश भर में स्कूलों में डेली असेंबली (Daily School Assembly) कराई जाती है। यह छात्रों के मानशिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है।

8 June 2024 National News Headlines For School Assembly In Hindi

8 June 2024 National News Headlines For School Assembly In Hindi,  10 Lines News Headlines For School Assembly | देश भर में स्कूलों में डेली असेंबली (Daily School Assembly) कराई जाती है। यह छात्रों के मानशिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है।

यह परंपरा आज से नहीं बल्कि लगभग जब से स्कूली पढाई सभयता शुरू की गई गई थी, तब से जारी है। और अगर भारत की बात की जाए तो यह जब से अंग्रेजो का शासन था तब से जारी है। 

स्कूलों में यह कराये जाने से छात्रों का विकास होता ही है तथा उनको उनके देश (National News Headlines For School Assembly) में क्या चल रहा यह ज्ञात होता है। 

8 June 2024 National News Headlines For School Assembly In Hindi

> केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (Central Bureau of Investigation) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Railway Minister Lalu Prasad Yadav) तथा अन्य लोगों के खिलाफ अंतिम आरोप पत्र दाखिल किया

> IMD Forecast: अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की संभावना

> कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने नीट परीक्षा (Neet Exam) में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है

> कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया

> भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India's foreign exchange reserves) 31 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 4 अरब 83 करोड़ डॉलर बढ़कर 651 अरब 50 करोड़ डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर

10 Lines News Headlines For School Assembly 

> National Payment Corporation of India – NPCI के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता की अध्यक्षता में समिति का गठन

> एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA Parliamentary Party Meeting) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया

> RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार 8वीं बार रेपो दर में नहीं किया कोई बदलाव, 6.5 प्रतिशत पर ही रखा बरकरार


>  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि पिछले छह दशकों में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को तीसरा कार्यकाल मिला है।


 

Share this story