अखिलेश यादव जी ने  मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री  बोला हमला 

अखिलेश यादव
मध्य प्रदेश :राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री दृगपाल सिंह लोधी जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्मिलित हुए अखिलेश यादव जी ने कहा ऐसे भी समय रहे जब समाजवादी पार्टी के 8- 8 विधायक यहां से जीते हैं। 

प्याज खाने से कौन कौन सी बीमारी दूर रहती है जानिए

कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता ना खोला हो। इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री दृगपाल सिंह लोधी को एक-एक वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं।

Vrat Kohli Great Mans Record Of Most ODI 100 Run

इधर मैंने देखा है देश के प्रधानमंत्री बहुत बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 13 करोड लोगों को हमने गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिया है। प्रधानमंत्री वहां ये भाषण दे रहे थे जहां एक प्लेट काली दाल मंगाओगे तो हजार रुपए खर्च हो जाएगा। अब बताओ उनकी गरीबी हटाने का पैमाना क्या है से भी समय रहे जब समाजवादी पार्टी के 8- 8 विधायक यहां से जीते हैं। कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता ना खोला हो। इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री दृगपाल सिंह लोधी को एक-एक वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं


 

Share this story