अंशिका त्यागी स्टार परफॉर्मर इन डांस, अभिनव त्यागी स्टार परफॉर्मर इन स्पोर्ट्स

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करिकुलम भी बहुत जरूरी है जो बच्चो के मानसिक नही शारीरिक विकास मे भी बहुत लाभदायक है .
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराज खंड में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करिकुलम में उनकी योग्यता के अनुसार सम्मान से नवाजा गया जिसमे अंशिका त्यागी 9 b स्टार परफॉर्मर इन डांस और अभिनव त्यागी 4 a को स्टार परफॉर्मर इन स्पोर्ट्स का अवार्ड रचना मिश्रा,( एमिटी प्रिंसिपल ) के द्वारा दिया गया पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी उतनी ही जरूरी है जितनी पढ़ाई आज बच्चे पढ़ाई के साथ अपनी एक्स्ट्रा एबिलिटी में भी आगे बढ़ रहे है और अपना कैरियर भी बना रहे है
समय के साथ माता पिता की सोच मे भी परिवर्तन आया है और आज पेरेंट्स अपने बच्चो को उनके पसंद की एक्टिविटी क्लास को ज्वाइन करते है और सपोर्ट करते है जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।