Powered by myUpchar
जयपुर कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी
Bomb threat to Jaipur Collector office
Thu, 3 Apr 2025
जयपुर :( नरेन् ) राजस्थान के जयपुर में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को हड़कंप मच गया। कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी आइडी पर धमकी भरी ईमेल भेजी गई थी। मेल मिलते ही कर्मचारियों को आनन-फानन बाहर निकाला गया।
कलेक्टर कार्यालय में करीब दो सौ कमरों की जांच के लिए बमनिरोधी दस्ता और आपातकालीन रिस्पांस टीम को बुलाया गया। करीब दो घंटे की छानबीन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस धमकी देने वाली की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले ने लिखा था कि यह कदम टूजी मामले में सबुक्कु शंकर के साथ हुए अनुचित व्यवहार और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत का बदला लेने के लिए उठाया गया है।
हम सुरक्षा एजेंसी को भगवान के नाम पर रेस्क्यू आपरेशन चलाने की चुनौती देते हैं। हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है। कलेक्टर कार्यालय हमारे साथ नष्ट हो जाएगा। आज का आपरेशन पूरा होने के बाद हम शहीद हो जाएंगे। आप जानते हैं कि क्या करना है। यह हमारा अंतिम संवाद होगा।