संकट मोचन हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Naresh dixit

 धूमधाम से मनाया गया मंदिर का 20वाँ स्थापना दिवस समारोह 

सुल्तानपुर। जिले के अयोध्या -  प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित चौरे बाजार से पांच किमी दूर हनुमतपुरम् पिपरी साईनाथपुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर का 20वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नेताओं के साथ ही अफसरों का भी जमावाड़ा लगा रहा। हनुमानजी के स्थापना दिवस समारोह में महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
 संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना वर्ष 2003 में अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीश्री 1008 नृत्य गोपाल दास महाराज,स्वामी सर्वांनन्द सरस्वती व काशी के विद्वान संत डॉ. प्रभाकर महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में काशी व वृंदावन के पूज्य सन्तों ने गर्भ गृह में हनुमानजी की अलौकिक विग्रह के साथ ही राजा राम दरबार, राधे कृष्ण,आदि शक्ति दुर्गा माँ, शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी थी। मन्दिर की स्थापना इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट (यूएसए)  संस्था की सहयोग से वर्ष 2003 में हुई।भारतीय मूल के हनुमतपुरम् पिपरी साईनाथ सुल्तानपुर निवासी डॉ रामा एस द्विवेदी स्वामी रामानंद जी महाराज ने भव्य मंदिर का निर्माण कराकर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा फहराई। डॉ रामा एस द्विवेदी अमेरिका में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर कार्य करने के साथ ही यूएसए में भी हिन्दू मंदिर की स्थापना की है।

Sankat mochan
संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हवन के बाद महाप्रसाद ग्रहण के लिए खनिज मंत्रालय के निदेशक व भाजपा नेता डॉ सीताशरण त्रिपाठी, डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, विकास शुक्ल, एसओ कूरेभार प्रवीण कुमार, हनुमत कृपा पत्रिका, लखनऊ के संपादक नरेश दीक्षित, अमित सिंह, राम चरित्र पाण्डेय, पत्रकार सुनील राठौर,अंजनी तिवारी, संतोष पांडेय, इन्द्रसेन दुबे, सुजीत कसौधन, धर्मेंद्र सक्सेना, प्रकाश जी, विशाल शुक्ल समेत हजारों भक्तों ने हनुमानजी का दर्शन महाप्रसाद ग्रहण किया। संकट मोचन फाउंडेशन ट्रस्ट के महासचिव अशोक कुमार द्विवेदी व मीडिया प्रबंधक अनुराग द्विवेदी ने विशिष्ट जनों व अफसरों को रामनामी अंग वस्त्र, सुंदरकांड की प्रति व प्रसाद दिया गया। 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, संयोजक अभिषेक द्विवेदी,अभिनव द्विवेदी, अमित द्विवेदी, निशांत द्विवेदी,अनुराग दुबे, शुभम् मिश्र, राहुल दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अहम् योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share this story