कौन है ध्रुव राठी? क्यों Loksabha Election 2024 के बाद हो रहे इनके ही चर्चे? 

ध्रुव राठी का नाम इन दिनों Google पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. आज हम आपको ध्रुव राठी के जीवन (Dhruv Rathee Life) के बारे में वह सबकुछ बताने जा रहे हैं, जो जानना जरुरी है. 
Dhruv Rathi Net Worth

ध्रुव राठी का नाम इन दिनों Google पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. 29 साल के ध्रुव राठी ने भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान खुब पॉपुलैरिटी हासिल की है. चुनाव से जुड़े अपने एक विवादित वीडियो को लेकर वो ट्रेंड में आये थे. उसके बाद से ही उन्हें कई धमकियाँ भी मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आज हम आपको ध्रुव राठी के जीवन (Dhruv Rathee Life) के बारे में वह सबकुछ बताने जा रहे हैं, जो जानना जरुरी है. 


ध्रुव राठी कौन हैं? - Dhruv Rathee Kaun Hai 

ध्रुव राठी का जन्म हरियाणा के एक हिन्दू जाट (Dhruv Rathee Religion) परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा भारत में ही प्राप्त की. उन्होंने हरियाणा के ही एक स्कूल से अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की. फ़िलहाल ध्रुव अपने परिवार के साथ जर्मनी में रह रहे हैं. हालांकि, वो कुछ दिनों के लिए भारत भी घूमने आये थे. लेकिन उन्होंने अपना अधिकतम जीवन जर्मनी में ही बिताया है. बता दें कि ध्रुव राठी एक यूटुबेर हैं, जो पॉलिटिक्स और सोशल इशू से जुड़े विषयों पर वीडियो बनाते हैं. 

ध्रुव राठी की पत्नी कौन है?- Dhruv Rathee Wife 

जैसा कि हमने आपको बताया ध्रुव राठी जर्मनी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नवंबर 2021 में शादी भी कर ली. राठी ने ऑस्ट्रिया के वियना में बेल्वेडियर पैलेस में प्रेमिका जूली एलबीआर (Dhruv Rathee Girlfriend) से शादी रचाई. आपको बता दें कि ध्रुव और जूली एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे. दोनों एक-दूसरे (Dhruv Rathee Girlfriend) को डेट भी कर रहे थे. जुली भी जर्मन से हैं. दोनों पढाई के दौरान ही कार्लज़ूए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मिले. उन्होंने 2018 में डेटिंग शुरू की और 2020 में सगाई कर ली.

ध्रुव राठी की शिक्षा- Dhruv Rathee Eduction

ध्रुव राठी ने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा हरियाणा से ही प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में कला स्नातक की पढाई की. वो बचपन से विज्ञान में भी रूचि रखते थे. इसलिए उन्होंने मास्टर्स के लिए जर्मनी के कार्लज़ूए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का रुख किया, जहाँ उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.  

ध्रुव राठी की शारीरिक बनावट- Dhruv Rathee Physical

अगर बात करें ध्रुव राठी के शारीरिक बनावट की तो वह दुबले पतले हैं. उनके बालों का रंग भूरा है. उनकी आँखे भी भूरे रंग की है. ध्रुव ज्यादातर टी-शर्ट, जींस और कैज़ुअल कपड़े पहनते हैं. 

ध्रुव राठी का परिवार- Dhruv Rathee Family

राठी के परिवार में उनके माता-पिता (Dhruv Rathee Parents)  हैं. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ध्रुव राठी की एक बहन भी हैं, जिनका नाम रितू राठी (Dhruv Rathee Sister) है. ध्रुव बहुत ही निजी व्यक्ति हैं और वह सोशल मीडिया पर अपने परिवार के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं करते.

ध्रुव राठी कितना कमाते हैं?- Dhruv Rathee Net Worth 

भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाले Youtubers में ध्रुव राठी का नाम भी शामिल है. YouTube से ध्रुव राठी महीने में $15,000 और $20,000 के बीच कमाते हैं. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्स्मेंट और ऐड से उनकी एक्स्ट्रा कमाई होती है. अगर कुल मिलाकर देखें तो Dhruv Rathee Net Worth तकरीबन $300,000 और $500,000 के बीच है.

Share this story