हमास ने एक इस्राइली महिला का video जारी किया 

Hamas released video of an Israeli woman
g
इस्राइल :हमास ने 7  सात अक्तूबर को जब इस्राइल की सीमा में घुसकर हमला किया  था तो उसने कई इस्राइली और विदेशी नागरिकों को अगवा भी कर लिया था। अब हमास ने एक इस्राइली महिला का video जारी किया है। हमास की सैन्य शाखा इज्ज अद दीन-अल-कस्साम ब्रिगेड ने सोमवार को यह video  जारी किया। वीडियो में इस्राइल-फ्रांस की दोहरी नागरिकता रखने वाली 21 साल की मिया शेम दिखाई दे रही है। वहीं इस video  पर इस्राइली सेना ने कहा है कि आतंकी खुद को इंसान दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Navratri 2023 : आज करे मां ब्रह्मचारिणी की पूजा जाने विधि

मिया के दोनों हाथों पर पट्टियां बंधी हैं और एक व्यक्ति जिसका चेहरा नहीं दिख रहा है, मिया के हाथों पर पट्टी बांध रहा है। वीडियो में मिया कहती हैं कि 'ये लोग उनका ध्यान रख रहे हैं और मेरा इलाज कर रहे हैं। मिया ने कहा कि 'मैं बस ये चाहती हूं कि जितना जल्दी हो सके मैं अपने घर वापस चली जाऊं। कृप्या हमें यहां से बाहर निकालें। हमास के आतंकियों ने बीते दिनों इस्राइल के सेडरोट शहर से मिया समेत कई लोगों का अपहरण किया था। मिया गाजा सीमा के नजदीक सुकुट संगीत समारोह में शिरकत करने किबुत्ज रीम गई थी। वहीं से हमास के लोगों ने मिया को अगवा कर लिया था। 

बॉलीवुड में कौन सा काम बहुत गलत तरीके से चल रहा है जानिए



रात भर में आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमला किया एक हमास सैन्य मुख्यालय और एक हमास सैन्य संचालक को मार गिराया।  गाजा में हमास की आतंकवादी गतिविधि को वित्तपोषित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक बैंक है ।


 

Share this story