कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो यह आपकी पैतृक सम्पत्ति जब्त करने का काम करेगी।

If Congress coalition government is formed, it will confiscate your ancestral property.
If Congress coalition government is formed, it will confiscate your ancestral property.
बलरामपुर।अगर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो यह आपकी पैतृक सम्पत्ति जब्त करने का काम करेगी। वरासत टैक्स के नाम पर जजियाकर वसूल कर इंडी गठबंधन के लोग पाप करने का काम करेंगे। अयोध्या, मथुरा व काशी को तोड़ने वाले जिस औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था, उसी के रास्ते पर कांग्रेस व सपा चल रही है। यह बाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम तुलसीपुर में कही।अगर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो यह आपकी पैतृक सम्पत्ति जब्त करने का काम करेगी। वरासत टैक्स के नाम पर जजियाकर वसूल कर इंडी गठबंधन के लोग पाप करने का काम करेंगे। अयोध्या, मथुरा व काशी को तोड़ने वाले जिस औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था, उसी के रास्ते पर कांग्रेस व सपा चल रही है। यह बाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम तुलसीपुर में कही।


बुधवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ तुलसीपुर नगर में आयोजित जन सभा का संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी हिंदुत्व के नाम पर शमां बांधी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और सपा के लोग औरंगजेब की आत्मा को जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे साकार नहीं होने देना है। कांग्रेस और सपा की मानसिकता औरंगजेब की है। जिसमें आयोध्या, मथुरा व काशी में मंदिरों तोड़कर हमारी आस्था को चोट पहुंचाया था, जिसका खामियाजा आज भी हम लोग भुगत रहे हैं। सीएम कहा कि भाजपा हर वर्ग के लोगों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि बगैर भेदभाव के केन्द्र व प्रदेश सरकार ने काम किया है। कहा कि जिस दिन लोग आत्मनिर्भर बन जाएंगे उस दिन औरंगजेब के विचारों को पोषने वाले लोग रसातल में चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में जो लोगों ने सोंचा नहीं था वह काम हुआ है। मां पाटेश्वरी के नाम विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में विकास को लोगों ने देखा है। इस विकास के रफ्तार को और भी आगे बढ़ाना है। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र व गैसड़ी विधानसभा के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को जिताने की अपील की। सीएम ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों के जीतने से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को इस क्षेत्र में गति मिलेगी।


दो लड़कों की जोड़ी फिर होगी फ्लॉप- योगी 


दो लड़कों की जोड़ी फिर होगी फ्लाप
सीएम योगी कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि दो लड़कों की जोड़ी फिर से फ्लाप होगी। यह जोड़ी कामयाब होने वाली नहीं है। दोनों औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं। इसलिए यह लोग वरासत टैक्स का समर्थन करते हैं। इनका मंसूबा है कि अगर इनकी सरकार बनेगी तो यह गजिया कर के साथ-साथ लोगों की सम्पत्ति जब्त करने का काम करेंगे। इससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने बलरामपुर और श्रावस्ती में किए गए कार्योर्ं का बखान किया। कहा कि जो लोग अब तक जिसकी कल्पना नहीं कर सकते थे वह काम भाजपा ने करके दिखाया है।

Share this story