काइट फेस्टिवल 2024 पतंग प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
Kite Festival 2024 kite competition started
Thu, 25 Jan 2024
लखनऊ। आइडियल काइट फ्लाइंग एसोसिएशन द्वारा काइट फेस्टिवल 2024 पतंग प्रतियोगिता का शुभआरम्भ | इस पतंग प्रतियोगिता में लखनऊ की 64 टीमें भाग लेगी | इसका उद्घाटन अध्यक्ष भाषा विभाग उत्तर प्रदेश के श्री सय्यद तूरद ज़ैदी व बीजीपी नेता सय्यद जाफ़र नक़वी द्वारा किया गया |
संस्था के चेयरमैन, श्री शाहआलम ने बताया हम इस प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में 64 टीमें हिस्सा ले रही है | हम विजेता टीम को 51000 व उपविजेता 25000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा | उन्होने बताया की हमारी संस्था चाइनीज़ मांझे का पुरज़ोर विरोध करती है | उद्घाटन समारोह में उस्ताद सरवत जमाल, उस्ताद नवाब आगा , राहुल तिवारी, फ़राज़ सिद्दीक़ी, आशू, सतीश, सदफ, सलीम, सलमान, बबलू, विकास दद्दा, आदिल, आदी शामिल आदि लोग भी उपस्थित थे |
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
