Meri Sadak App सड़क में गड्ढे या गद्दों में सड़क या मिले मानक में कमी ,सीधे करें शिकायत
Meri sadak app अब कहीं भी आपको सरकारी सड़क में कोई भी कमी दिखे सड़क में गड्ढें हो या गद्दों में सड़क परेशान होने की जरूरत नही मेरी सड़क app download करिये और उस पर शिकायत दर्ज कराइए .
ऐसा दावा किया जा रहा है मेरी सड़क एप को लॉन्च करते हुए इसके बारे में बताया जा रहा है कि कहीं भी अगर कोई सड़क बन रही है और उसमें कोई मटेरियल की कमी है या सड़क मानक के अनुसार नहीं बन रही है मेरी सड़क एप पर शिकायत करके उसकी क्वालिटी को बेहतर किया जा सकता है सरकारी योजनाओं में जिस तरीके से विकास कराया जा रहा है लेकिन बीच में अगर सरकारी तंत्र और ठेकेदार मिलकर बंदरबांट करने लगे तो उसके लिए एक बहुत बड़ा लोग के पास में हथियार है कि अपनी बातों को मेरी सड़क एप के जरिए ऊपर तक पहुंचा सकते हैं दावा किया जा रहा है कि शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी
'मेरी सड़क ऐप' पर उपयोगकर्ताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। यह आपको ऐप के सही ढंग से इस्तेमाल की पूरी जानकारी भी दे देता है। आज ही डाउनलोड करें:https://t.co/3YZ4QKN42Q @girirajsinghbjp @fskulaste @SadhviNiranjan @Nagendra_NSinha @PIBHindi @MIB_Hindi @MyGovHindi pic.twitter.com/uBWPyYBzr2
— Ministry of Rural Development, Government of India (@MoRD_GOI) July 30, 2021
