Saif Ali Khan has praised Rahul Gandhi : क्या राहुल की तारीफ करके सेफ हो गए ANTI INDIAN?
Saif Ali Khan has praised Rahul Gandhi |Devara part 1 Release Date | Junior NTR 2024 film
बॉलीवुड के सितारों की पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है
बस तो अब इसी कड़ी में एक और जबरदस्त मूवी आ चुकी है जिसमें बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अपनी मूवीज़ के ज़रिए पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके जूनियर एनटीआर नज़र आ रहे हैं... फिल्म का नाम है ‘देवरा: पार्ट 1’ जो कि 27 सितंबर को रिलीज हो गई है... सैफ इस फिल्म में विलेन के किरदार में नज़र आ रहे हैं, फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी हैं... फिलहाल वो फिल्म के प्रमोशन में बड़े ही बिज़ी हैं, इसी बीच सैफ, मुंबई में हो रहे एक इवेंट में शामिल हुए..
सैफ से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के पॉलीटिशियन पसंद हैं
दरअसल, सैफ अली खान इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने अपनी तेलुगू इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के बारे में लोगों को बताया... साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही साथ पॉलिटिकल मुद्दे पर भी बात की... उनसे इवेंट के दौरान पॉलिटिक्स से जुड़े सवाल भी किए गए... सैफ से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के पॉलीटिशियन पसंद हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें मेहनती और सच्चे पॉलिटिशियन पसंद हैं...
अब मेहनती और सच्चे पॉलिटिशियन कौन हैं, इसके लिए सैफ अली खान को तीन ऑप्शन दिए गए... उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और भी बाकी सभी पॉलिटिशियन में से आपको कौन सबसे हिम्मतवाला पॉलिटिशियन लगता है, जो देश को आगे लेकर चल सकता है... तो इसके जवाब में सैफ अली खान ने जो जवाब दिया वो शायद बहुत से लोगों को नागवार गुज़रा है..
जी हां, सैफ ने कहा कि मेरे हिसाब से सभी पॉलिटिशन हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया वो काफी प्रभावशाली था. सैफ ने कहा कि एक वक्त था जब राहुल गांधी के किसी भी काम को लेकर या उनके किसी स्पीच को लेकर लोग उनकी डिसरिस्पेक्ट करते थे... लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति ही बदलकर रख दी है... उन्होंने बहुत इंटरेस्टिग तरीके से कड़ी मेहनत की है..
सैफ अली खान ने पीएम मोदी, केजरीवाल और बाकी के बहुत से पॉलीटिशियंस के कंपैरिजन में राहुल गांधी को सबसे ज़्यादा तवज्जो दी
साफ सीधे लफ्ज़ों में कहें तो सैफ अली खान ने पीएम मोदी, केजरीवाल और बाकी के बहुत से पॉलीटिशियंस के कंपैरिजन में राहुल गांधी को सबसे ज़्यादा तवज्जो दी और उन्हें सबसे बेहतर बताया... सैफ ने राहुल गांधी की दिल खोलकर तारीफ की... आपको बता दें कि सिर्फ सैफ अली खान ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी राहुल गांधी की बहुत बड़ी फैन हैं... एक इसी तरह के इवेंट में करीना से सवाल किया गया था कि अगर उनको मौका मिले तो वो किस पॉलिटिशियन को डेट करेंगी? तो इसके जवाब में करीना ने बहुत खुशी-खुशी राहुल गांधी का नाम लिया था... इसका मतलब ये होता है कि दोनों पति-पत्नी राहुल गांधी की पर्सनालिटी से बहुत ज़्यादा मुतासिर हैं.
सैफ अली खान के मुंह से निकली राहुल गांधी की तारीफ को कुछ लोग हज़म नहीं कर पा रहे हैं
जैसा लग रहा था, वैसा हो भी रहा है, सैफ अली खान के मुंह से निकली राहुल गांधी की तारीफ को कुछ लोग हज़म नहीं कर पा रहे हैं... लोग उनके धर्म को टारगेट कर के कह रहे हैं कि ज़्यादातर मुसलमानों के पसंद राहुल गांधी ही हैं... बताइये भला, अब अगर इस देश में कोई किसी पॉलीटिशियन की तारीफ कर दे तो उसको भी धर्म का एंगल दे दिया जाता है... लोग शायद यह भूल रहे हैं कि सैफ अली खान एक नवाब खानदान से आते हैं... उनके पूर्वज नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भारत सरकार को अपनी रियासत दान कर दी थी और बदले में कुछ भी डिमांड नहीं की थी... और कीबोर्ड पर बैठे कुछ नफरती लोग सैफ अली खान को एंटी इंडियन बता रहे हैं... बहरहाल, मैं आपसे पूछती हूं... क्या राहुल गांधी की तारीफ करने से कोई एंटी इंडियन हो जाता है? क्या सिर्फ एक खास पार्टी की और उसी पार्टी के नेताओं की तारीफ करना ही अब राष्ट्रवाद कहलाएगा? सवाल बड़ा है.