संजय निषाद ने की सीएम योगी से मुलाकात,
Sanjay Nishad met CM Yogi,
Fri, 26 Jul 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। यूपी संगठन और सरकार की में आंतरिक कलह जारी है। इस बीच बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता लगातार सीएम योगी से अफसरों की मनमानी की शिकायत कर रहे हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सीएम योगी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने सीएम से अधिकारियों की शिकायत की है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अफसरों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अफसरों के न सुनने का असर चुनाव पर पड़ता है। अफसरों के कामकाज पर अपने बयानों में संजय निषाद लगातार हमलावर रहे हैं। इसके साथ ही संजय निषाद ने अपने बेटे की सुरक्षा हटाए जाने पर भी सीएम योगी से बात की। साथ ही फिर से सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। बता दें कि उनके बेटे और बीजेपी विधायक सरवन निषाद ने सुरक्षा को लेकर सीएम को पत्र लिखा था।
