खेल जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम, देश में नई खेल संस्कृति का हुआ विकास : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ/वाराणसी, जनवरी 2026। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा (वाराणसी) में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने देश के 28 राज्यों की टीमों की भागीदारी को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सशक्त उदाहरण बताते हुए कहा कि वॉलीबॉल टीमवर्क, संतुलन और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भारत में खेलों को लेकर सोच बदली है और आज देश का खेल मॉडल खिलाड़ी-केंद्रित हो चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’, ‘टॉप्स योजना’ और आधुनिक खेल अवसंरचना के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। भारत ने बीते दशक में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी की है और 2030 राष्ट्रमंडल खेल तथा 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 11 वर्षों में देश में एक नई खेल संस्कृति विकसित हुई है। ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’, ‘सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता’ और प्रत्येक जनपद में विकसित हो रहे खेल इंफ्रास्ट्रक्चर ने खेलों को जन-जन तक पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रत्येक गांव में खेल का मैदान, प्रत्येक जनपद में स्टेडियम, विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम और ग्राम पंचायतों में ओपन जिम का निर्माण किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और विश्व चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बीच एमओयू के तहत खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण एवं नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकसित अत्याधुनिक सुविधाएं प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम हैं।
उल्लेखनीय है कि 04 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में 58 टीमों के 1,000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन वाराणसी को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करता है।
