T20 वर्ल्ड कप 2026: शुभमन गिल की छुट्टी और सूर्या की कप्तानी; क्या टीम इंडिया ने कर दी बड़ी गलती?

T20 World Cup 2026: Shubman Gill's leave and Surya's captaincy; Did Team India make a big mistake?
 
T20 वर्ल्ड कप 2026: शुभमन गिल की छुट्टी और सूर्या की कप्तानी; क्या टीम इंडिया ने कर दी बड़ी गलती?
T20 World Cup 2026:   आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। फरवरी में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस महाकुंभ के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कई कड़े फैसले लिए हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल को टीम से बाहर करना रहा, लेकिन इस फैसले ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है—क्या खराब फॉर्म के बावजूद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखना टीम के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है?

शुभमन गिल: उपकप्तानी से सीधे टीम के बाहर

शनिवार को जब चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, तो शुभमन गिल का नाम न होना सबसे बड़ी सुर्खी बना।

  • हैरानी की वजह: गिल न केवल टीम के नियमित सदस्य थे, बल्कि उन्हें टी20 में उपकप्तान और वनडे-टेस्ट में भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था।

  • चयनकर्ता का तर्क: मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि खराब फॉर्म की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा है। साल 2025 में गिल ने 15 टी20 मैचों में मात्र 291 रन बनाए हैं।

अगर गिल बाहर, तो सूर्या क्यों नहीं?

क्रिकेट गलियारों में यह सवाल तेजी से गूंज रहा है कि अगर फॉर्म ही पैमाना है, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव पर गाज क्यों नहीं गिरी? आंकड़े बताते हैं कि साल 2025 सूर्या के लिए भी कुछ खास नहीं रहा है।

साल 2025 के टी20 आंकड़े:

खिलाड़ी मैच/पारी कुल रन स्थिति
शुभमन गिल 15 291 टीम से बाहर
सूर्यकुमार यादव 19 218 कप्तान

सूर्या का औसत और स्ट्राइक रेट इस साल उनके कद के अनुरूप नहीं रहा है। इसके बावजूद, वे न केवल टीम का हिस्सा हैं बल्कि नेतृत्व की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है।

 वापसी के लिए सूर्या के पास केवल 5 मौके

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के जिस ग्रुप में रखा गया है, वहां से अगले दौर में पहुंचना मुश्किल नहीं लग रहा। असली परीक्षा तब होगी जब नॉकआउट मुकाबलों में भारत का सामना 'चैंपियन' टीमों से होगा।

  • अंतिम अवसर: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत को केवल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच और खेलने हैं।

  • चिंता का विषय: यदि इन 5 मैचों में सूर्या अपनी लय वापस नहीं पाते, तो वर्ल्ड कप के बड़े मैचों में मिडिल ऑर्डर का चरमराना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है।

बोल्ड फैसलों के बीच एक 'कमजोर कड़ी'

बीसीसीआई ने युवाओं को मौका देकर (जैसे अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह) भविष्य की टीम तैयार करने की कोशिश की है, लेकिन कप्तान का आउट-ऑफ-फॉर्म होना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है।

Tags