tele law क्या है ? अगर कोई नहीं क़ानूनी पैरवी करने वाला तो tele law की लें मदद ,इससे 9 लाख से ज्यादा लोगों को मिली मदद
न्याय विभाग ने टेली लॉ कार्यक्रम के लाभार्थियों की संख्या नौ लाख से अधिक होने का कीर्तिमान बनाया
newsonair photo credit
टेली लॉ एक इंटरफेस प्लेटफार्म है जिसके जरिए गरीब और जरूरतमंद लोगों को सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
विधि और न्याय मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय में देश में टेली लॉ (tele law )कार्यक्रम सामान्य सेवा केंद्रों की मदद से 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 115 आकांक्षी जिलों सहित छह सौ 33 जिलों में संचालित किया जा रहा है। पिछले एक वर्ष के दौरान इसके माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।
आकाशवाणी समाचार द्वार (news on air )जारी खबरविधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टेली लॉ में त्वरित न्याय उपलब्ध कराने और कानून के शासन को लागू करने की क्षमता समाहित है। उन्होंने टेली लॉ के लाभार्थियों के अनुभवों को संकलित करने के प्रयासों के लिए न्याय विभाग की सराहना की है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है, संविधान और कानून से चलता है इसलिए लोकतंत्र में, कानून में, सुनवाई बहुत जरूरी है जिसे हमने सार्थक बनाया है और इसलिए para- legal volunteers, legal service authority और कॉमन सर्विस सेंटर इन तीनो का एक गठबंधन बनाया गया है। pic.twitter.com/QQZfwPpgrY
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 6, 2021
Tele-Law is a great platform to give the voice of justice to voiceless which provides pre-litigation advice digitally to the poor people living in far-flung areas. pic.twitter.com/4knAPaLXZJ
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 6, 2021
Tele-Law is a great platform to give the voice of justice to voiceless which provides pre-litigation advice digitally to the poor people living in far-flung areas.
