गोरखपुर पुलिस ने शिक्षक के सेक्स के लिए कहने वाले वीडियो की जांच के दिए आदेश
गोरखपुर (यूपी), 26 मई (आईएएनएस)। गोरखपुर पुलिस ने एक वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं, इसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक फैकल्टी सदस्य को एक छात्रा से सेक्स के लिए कहते हुए देखा और सुना जा सकता है।
Fri, 26 May 2023
गोरखपुर (यूपी), 26 मई (आईएएनएस)। गोरखपुर पुलिस ने एक वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं, इसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक फैकल्टी सदस्य को एक छात्रा से सेक्स के लिए कहते हुए देखा और सुना जा सकता है।
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, हालांकि छात्रा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया गया है और जांच शुरू की गई है।
शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में फैकल्टी मेंबर बार-बार लड़की से अपनी इच्छा जाहिर कर रहा है और वह विनम्रता से कहती है अभी नहीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षिक का पदार्फाश करने के लिए छात्रा ने खुद इस बातचीत को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
विवि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
--आईएएनएस
सीबीटी
