Powered by myUpchar
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सिपाही घायल
जम्मू, 24 जून (आईएएनएस)। पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किए जाने के बाद सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Sat, 24 Jun 2023
जम्मू, 24 जून (आईएएनएस)। पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किए जाने के बाद सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सेना ने कहा कि यह एक खुफिया-संचालित ऑपरेशन था जिसे सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया था।
सेना ने कहा, कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को खत्म कर दिया गया, जिसमें एक सैनिक गोली लगने से घायल हो गया और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।
कहा गया है, तीन घुसपैठिए एलसीए की ओर भाग रहे थे और उन्हीं के सैनिकों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें एलसी के पास गिरते देखा गया।
--आईएएनएस
एसजीके