सारे कष्ट काटेंगे हनुमानजी इस तरह से करें मीठे पान के बीड़े का अर्पण

सारे कष्ट काटेंगे हनुमानजी इस तरह से करें मीठे पान के बीड़े का अर्पण

Jyotish desk -हनुमान जी को मीठा पान क्यों चढ़ाया जाता है इसके पीछे कई कारण हैं हनुमानजी को मीठा पान चढ़ा कर इस बात की कामना की जाती है सारे कष्ट काटकर जीवन में मिठास भरदे हनुमान जी यह बहुत ही पुरानी परंपरा है कि कई लोग मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर मीठा पान चढ़ाते हैं लेकिन उस मीठा पान को चढ़ाने में भी क्या चीजें उसमें डाली जाए इस बात को भी हो बहुत ही ध्यान रखना चाहिए जिससे कि बजरंगबली प्रसन्न रहो और आपके सारे कष्ट कटे.

बजरंगबली हनुमानजी को किस तरह का पसन्द है मीठा पान(sweet paan)

हनुमानजी के पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डलवाएं. (sweet paan ingredients)यह पान एकदम ताजा, मीठा और रसभरा होना चाहिए.

हनुमानजी के पान में न ही डली कत्था और चूना डाला जाता है और न ही तम्बाकू डाली जाएगी हनुमानजी को केवल मीठा ही पान ताजा रसीला होना चाहिए ।

हनुमान जी प्रसन्न होते हैं तो क्या मिलता है फल

सिद्धि नव निधि के दाता अस बर दीन जानकी माता हनुमान जी को अष्ट सिद्धियां प्राप्त है इसलिए हनुमान जी अगर प्रसन्न होते हैं तो लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है ऐसा माना जाता है।

भगवान विष्णु धन-धान्य के ईश्वर माने जाते हैं इसलिए राम भक्त हनुमान भक्तों पर प्रसन्न होकर भक्तों पर ऐसी कृपा करते हैं जो भगवान विष्णु की प्रसन्नता के बाद भक्तों को मिलती है।

वैसे तो शनि देवता कर्म के अनुसार ही लोगों को लाभ और हानि देते हैं लेकिन अगर किसी पर शनि की दशा टेढ़ी हो जाए और सनी नुकसान करने लगे तो केवल और केवल एक उपाय है कि हनुमान जी की आराधना की जाए क्योंकि अगर हनुमान जी खुश होते हैं तो शनि की वक्र दृष्टि से केवल वह बचा सकते हैं और शनि की कृपा से जो बिगड़े काम है वह भी सही हो जाते हैं


हनुमानजी को पान अर्पण करने का मंत्र

नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

इस मंत्र का जाप करते हुए हनुमानजी से कामना करें कि आपके जो भी कष्ट हैं उसका वह निवारण करें जितनी मेरी सामर्थ्य थी उतना प्रयास मैंने किया अब इसका बीड़ा आप उठाएं अपने सारे दुख और कष्ट का बीड़ा आपको समर्पित करता हूँ ।

यह मीठा पान मैं आपको समर्पित करता हूँ मेरे सारे कष्ट का निवारण करके मिठास मेरे जीवन मे भर दें ।

Share this story