11 बार हनुमान चालीसा पाठ के लाभ ? कैसा भी कर्ज होगा उतर जाएगा ,बस इस समय करना है पाठ
मिलेगी मनचाही नौकरी बस हनुमान चालीसा का 7 बार करना है पाठ ,जानिए हनुमान चालीसा पाठ के फायदे
कर्ज मुक्ति के उपाय
Online jyotish free कर्ज ऐसी समस्या है कि जिस के जाल में जो फंसा उसको आर्थिक समस्या तो रहती है मानसिक समस्या भी हो जाती है और बीमारी कर कर लेती है कई बार कर्ज लेते समय तो लगता है कि यह बहुत ही आसानी से उतर जाएगा लेकिन अगर परिस्थितियां साथ नहीं देती हैं तो कर्ज उतारना एक पहाड़ के बराबर हो जाता है।
कर्ज उतारने के लिए आपको जो भी प्रयास करना है वह अपने काम को सही करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार के अपने कर्म को और बेहतर करके क्योंकि कर्ज के जाल में जो भी सोचता है उसके ऊपर शनि की दृष्टि खराब होने के कारण ही कर इसी समस्या आती है कर लेना बुरी बात नहीं है लेकिन वह सही समय पर अगर उतर जाए तो एक बहुत सुकून देने वाला रहता है।
कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय
कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी की शरण में जाना की सबसे सही उपाय है जिससे शनि की अगर खराब दशा आपके ऊपर चल रही है जिसके कारण कर्ज बढ़ता चला जा रहा है और करजू तक नहीं रहा है इसके लिए हनुमान जी की आराधना करके आप शनि के खराब प्रभाव को शांत कर सकते हैं और हनुमान जी की कृपा से जल्द ही आपके ऊपर जो भी कर्ज का बोझ है वह उतर जाएगा।
बिना इस चौपाई का पाठ किए नहीं मिलेगा hanuman chalisa का पूरा लाभ
कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी की आराधना करने के लिए रात के 12:00 बजे के आसपास जब माहौल पूरी तरीके से शांत होता है उस समय आप हनुमान जी की आराधना करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति के सामने दीया जला कर दो बत्ती के साथ तांबे के लोटे से जल लेते हुए आज मन करें और कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें कि आपके ऊपर जो भी कर्ज है वह जल्द से जल्द उतरे इसके लिए 11 बार हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लें और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान जी की आरती करें और फिर से हनुमान जी से निवेदन करें उनसे प्रार्थना करें कि जो भी कर्ज है उसको जल्द से जल्द उतारने के लिए आपको मदद करें और हनुमान जी की विशेष कृपा से आपके ऊपर कैसा भी कर जो स्थितियां ऐसी कुछ बनने लगेंगे कि धीरे-धीरे आपके ऊपर जो कर्ज है वह उतरने लगेगा और आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।
कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा कैसे करें?
हनुमान जी की पूजा करने के लिए उनको सिंदूर का लेप लगाते हुए एक ताजा पान का पत्ता जिसको काफी शुभ माना जाता है और सारे पूजा पाठ में पान का विशेष महत्व रहता है उस पर पांच लौंग रखते हुए अपनी प्रार्थना को करें और हनुमान जी के चरणों मे अर्पित कर दें।
हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कुछ दक्षिणा रखें और किसी भी हनुमान जी के मंदिर में दान कर दें।
Disclaimer किसी भी प्रयोग को करने से पहले योग्य ज्योतिषी की राय जरूर ले लें । आज यह जानकारी विभिन्न ज्योतिषियों की राय पर आधारित है । aapki khabar इसकी कोई जिम्मेदारी नही लेता है ।