Powered by myUpchar
27 March 2025 Ka Love Rashifal : 27 मार्च 2025 का दिन गुरुवार का लव राशिफल जानिए
27 March 2025 Ka Love Rashifal : 27 मार्च 2025, गुरुवार, विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1947, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 14, उत्तरायण, उत्तरगोल, वसन्त ऋतु, तिथि त्रयोदशी, नक्षत्र शतभिषा, सूर्योदय 6:10 am, सूर्यास्त 6:40pm, राहुकाल दोपहर 1:30 से 3:00 तक |
मेष राशि । सहकर्मी आपकी काफी तारीफ करेंगे। विवाह को लेकर त्वरित निर्णय न लें। नव विवाहितों को पिछली बातों को लेकर बहस करने से बचना चाहिये। कुछ लोग आपको भ्रमित करने का प्रयास कर सकते हैं। इसीलिये आज किसी की बातों में ज्यादा भरोसा न करें।
वृषभ राशि । पुराने अनुभव आपके काम आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। आपके उदार व्यवहार की लोग प्रशंसा करेंगे। जीवनसाथी आपसे बहुत प्रसन्न रहने वाला है। धार्मिक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे।
मिथुन राशि । दाम्पत्य जीवन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। बॉस आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। कुछ लोग आपको गलत कार्यों की तरफ प्रवृत्त कर सकते हैं। मित्रों को अनदेखी न करें। आपसी सम्बन्धों में मधुरता आयेगी।
कर्क राशि । जिद्दी रवैये के कारण लोग आपसे दूरी बना सकते हैं। किसी बड़े सत्संग में हिस्सा ले सकते हैं। जीवनसाथी से ज्यादा कठोर भाषा में बात न करें। नयी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। पुराने मामलों को दोबारा शुरू करना पड़ सकता है।
सिंह राशि । अपने गुप्त रहस्य किसी को न बतायें। बुजुर्ग लोग दवाइयों को लेकर लापरवाही न करें। मन में अज्ञात भय रहेगा। सहकर्मियों के साथ समझदारी भरा रवैया रखें। यात्रा के दौरान आपको सावधानी रखनी चाहिये।
कन्या राशि । कारोबार को लेकर नयी योजना बना सकते हैं। विदेश में व्यापार कर रहे व्यापारियों को नये अनुबन्ध मिल सकते हैं। अपनी बातों को लोगों के सामने दृढ़तापूर्वक रखेंगे। सन्तान से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। किसी काम के अचानक बनने से मन हर्षित रहेगा।
तुला राशि । आपको कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा। व्यापार वृद्धि के लिये आपको उधार लेना पड़ सकता है। परिवार का माहौल भी पहले की तुलना में सकारात्मक रहेगा। माता-पिता आपकी उन्नति से काफी प्रसन्न रहेंगे। शत्रुओं के ऊपर आपकी विजय होगी।
वृश्चिक राशि । किसी को भी बिना माँगे ज्ञान न दें। राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है। कोई बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। भोजन शुद्ध रखें और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई में मुश्किलें हो सकती है।
धनु राशि । आज शरीर में दर्द और अकड़न जैसी शिकायत हो सकती है। व्यर्थ भागदौड़ करने से आपको बचना चाहिये। सम्पत्ति को लेकर थोड़ी परेशानी रहेगी। किसी आवश्यक निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। मेहनत का सार्थक परिणाम नहीं मिलेगा।
मकर राशि । आपके कार्य जो रुक गये थे वो एकदम से बन सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में उत्तम लाभ मिलेगा। नये सम्पर्कों से आपको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार विस्तार के लिये धन एकत्र कर सकते हैं। आपको नयी नौकरी मिल सकती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि । योजना के अनुरूप कार्य न होने से खिन्न हो सकते हैं। शराब व्यापारियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ आज गम्भीर विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं।
मीन राशि । दाम्पत्य जीवन की परेशानी दूर होगी। आप उच्च अध्ययन में काफी रुचि ले सकते हैं। आपकी कार्यशैली काफी अच्छे रहने वाली है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिये दिन लाभप्रद रहेगा। व्यवसाय में लाभ की परिस्थितियाँ बनेंगी।