Akshay tritiya upay अक्षय तृतीया के 5 उपायों से हमेशा के लिए दूर होगी धन की कमी,जानिए अक्षय तृतीया पर किसकी पूजा करें ?

अक्षय तृतीया
 Akshay tritiya ke totke अक्षय तृतीया के दिन अगर 5 उपायों को कर लिया जाए तो यह माना जाता है कि उस दिन जप तप दान पुण्य करने से जुड़ लाभ मिलता है वह सबसे अच्छा होता है और 5 उपाय किये जायें जो भी किए जाएं उसका उसी जल्दी से जल्दी फल मिलता है ।

अक्षय तृतीया के दिन कुछ ऐसे भी टोटके किए जाते हैं जिसका लाभ तत्काल रुप से मिलता है जिस व्यक्ति को धन की कमी होती हो और दरिद्रता बनी रहती हो अक्षय तृतीया के दिन विष्णु जी की विशेष आराधना करके उनको खुश किया जा सकता है और लक्ष्मी जी की पूजा करने से विधि विधान से पूजा करने से लक्ष्मी जी की कृपा बनती है और दरिद्रता भी खत्म होती है.

अक्षय तृतीया पर किसकी पूजा करें?

अक्षय तृतीया के दिन विष्णु जी की और महालक्ष्मी जी की एक साथ पूजा की जाती है और उन्हें सफेद पुष्प अर्पित किए जाते हैं इससे हमेशा धन की कमी नहीं रहती लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है और विष्णु जी हमेशा ही धन आगमन के स्रोत बनाते रहते हैं।

अक्षय तृतीया के दिन माना जाता है कि उस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है इसलिए लक्ष्मी और विष्णु की पूजा अक्षय तृतीया के दिन की जाती है और इस दिन को शुभ कार्यों के लिए जिसमें ग्रह प्रवेश या घर बनाने के लिए अगर नीव रखनी है तो अक्षय तृतीया के दिन रखी जाती है। वही सोने चांदी की खरीद को भी उस दिन काफी अच्छा माना जाता है और अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान पुण्य काफी अच्छे फल देते हैं क्योंकि इस दिन जो भी दान किया जाता तो माना जाता कि उसका क्षय नहीं होता है मतलब कि वह कभी भी कम नहीं होता है ।
इसलिए दान पुण्य के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है और कन्या का विवाह भी उस दिन सर्वोत्तम माना गया है क्योंकि कन्यादान को दान पुण्य की श्रेणी में सबसे अच्छा माना गया है इसलिए शुभता प्रदान करने के लिए उस दिन कन्याओं की विवाह की तिथि भी रखी जाती है अब यह बात करते हैं पांच ऐसे उपाय जो अच्छे तृतीया के दिन किए जाएं तो काफी अच्छे फल देते हैं।

Akshay tritiya: अक्षय तृतीया पर यह 3 उपाय दिलाएंगे लक्ष्मी की कृपा

अक्षय तृतीया के उपाय (akshay tritiya ke totke)
पहला उपाय

अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी की खरीद को बहुत ही अच्छा माना जाता है और इसलिए अच्छे तृतीया के दिन लोग सोने चांदी के आभूषण खरीदते हैं यदि उस दिन सोने चांदी के लक्ष्मी के चरण पादुका खरीद के और उसकी विधिवत पूजा की जाए लक्ष्मी जी की पूजा की है तो यह माना जाता है कि कभी भी उस घर में धन की कमी नहीं रहती है जहां अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी जी के चरण पादुका का खरीद के और उसकी पूजा की जाए तो कभी ऐसा समय नहीं आता है जब धन आगमन के स्रोत ना बने हो और ऐसे घर में धन की वर्षा हमेशा होती रहती है लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

अक्षय तृतीया को दूसरा उपाय

अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों की पूजा करने से लक्ष्मी जी की प्राप्ति होती है और उसके बाद में लाल कपड़े में बात कर उसको अपने पैसे रखने के स्थान पर या तिजोरी में रखने से धन की वृद्धि होती है।

अक्षय तृतीया को तीसरा उपाय

अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी जी की केसर और हल्दी से पूजा करने पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है जिससे धन की कभी कोई भी कमी होने नहीं पाती है।

अक्षय तृतीया का चौथा उपाय

अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मणों को दान दान देने से माना जाता है कि पितरों की विशेष कृपा प्राप्त होती है और चित्र खुश होते हैं जिससे उनकी विशेष कृपा बनी रहती है इसलिए अक्षय तृतीया के दिन छाता भी सोना ब्राह्मणों को दान दिया जाता है और यह माना जाता कि ऐसा करने से पित्र खुश होते हैं और उनकी कृपा से जो भी कार्य किया जा रहा है उसमें सफलता मिलती है।

अक्षय तृतीया के दिन पांचवा उपाय

अक्षय तृतीया के दिन यदि गाय जौ ,सत्तू, खीरा ककड़ी खरबूजा इन सब चीजों का दान किया जाता है कन्याओं का पूजन किया जाता है तो लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है

Share this story