अष्टलक्ष्मी योग क्या है ? धन की वर्षा करता है राहु अगर कुंडली में है अष्ट लक्ष्मी योग ,इस तरह से देखें राहु की कुंडली मे स्थिति
राहु का नाम सुनते ही यह माना जाता है कि अधिकतर लोगों को यह नुकसान करता है लेकिन राहु कई बार अच्छे परिणाम देता है और कुंडली में अगर यह शुभ स्थिति में होता है इसके परिणाम ऐसे होते हैं कि जो कुछ भी कभी कल्पना भी नहीं की गई है उससे भी काफी अच्छा परिणाम देता है इसमें राहु का नाम सुनते ही इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और इस योग्य ज्योतिषी द्वारा राहु के स्थान से विश्लेषण करने से यह समझ में आता है कि वह अपनी स्थिति कुंडली में क्या है और अगर या किसी ऐसे स्थान पर है जो नुकसान कर सकता है तो उसका योग्य व्यक्ति से उपचार कराने पर उसका जो खराब परिणाम है वह नहीं मिलता है ।
राहु छठे भाव मे हो और केंद्र मे से किसी मे गुरु हो तो अष्टलक्ष्मी योग बनता कुछ विद्वान राहु के छठे और गुरु के केवल दशम स्थान मे होने पर अष्टलक्ष्मी योग बनना मानते है
— Jahanvi Rajpurohit ⤴️ (@JahanviRajpuro3) November 18, 2021
जातक धनवान बनता है,व्यक्ति को धन की कमी नही रहती गुरु के प्रभाव से राहु शुभ फल देकर जातक को धनवान बनाता है#ASTRO pic.twitter.com/hz5nkM5u93
कुंडली में राहु की स्थिति के कारण कई बार बहुत ही शुभ योग बनते हैं उसमें से एक योग है अष्टलक्ष्मी योग अगर कुंडली में केंद्र में बृहस्पति पहले चौथे सातवें और दसवें स्थान पर है और कुंडली के छठे भाव में राहु है तो उससे अष्टलक्ष्मी योग बनता है।
#cpaspro #Astrologer #astrocp #astrologercp #astrologerinbanglore #learnastrology #jyotish #astrology #astrologyvideo #astrologytips #v #karak #कारक #drushti #दृष्टि #grahonkidrushti #ग्रहोंकीदृष्टि #uchchkegrah #उच्चग्रह #नीचग्रह #yogkarak #maarak #अष्टलक्ष्मीयोग #ashtlakshmiyog pic.twitter.com/QjqIt5shrc
— CP Astro (@cpvermaastro) October 26, 2021
#cpaspro #Astrologer #astrocp #astrologercp #astrologerinbanglore #learnastrology #jyotish #astrology #astrologyvideo #astrologytips #v #karak #कारक #drushti #दृष्टि #grahonkidrushti #ग्रहोंकीदृष्टि #uchchkegrah #उच्चग्रह #नीचग्रह #yogkarak #maarak #अष्टलक्ष्मीयोग #ashtlakshmiyog pic.twitter.com/QjqIt5shrc
— CP Astro (@cpvermaastro) October 26, 2021
वहीं कई अन्य ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि अगर बृहस्पति दशम स्थान पर है तभी अष्टलक्ष्मी योग बनता है ।
ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि यदि किसी की भी कुंडली में अष्ट लक्ष्मी योग बनता है उसको धन की कभी भी कमी नहीं है उसके पास धन संपत्ति की कभी कमी नही होता है जो भी कार्य करता है उसमें उसे सफलता मिलती है जिससे धन की प्राप्ति होती रहती है ।
भाग्य साथ दे, तो अयोग्य व्यक्ति भी धन सम्पत्ति, समाज मे सम्मान व योग्य व्यक्तिओ पर हुक्म चलाता है। परन्तु अनेक व्यक्तिओ की कुंडली मे महालक्ष्मी योग, अष्टलक्ष्मी योग, सरस्वती योग, नृप योग, अमला योग, गजकेसरी योग, पारिजात योग, शश योग, हंस योग, मालव्य योग, रू…https://t.co/KuJg9WDA0F
— Astrologer (@horoscopesoluti) December 9, 2018
राहु को प्रसन्न कैसे करें ?
राहु को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन भगवान शिव की आराधना करें और शिवलिंग के दर्शन करें।
कर रहा हूं आपको परेशान कर रहे हो एक नारियल अपने सिर से घुमा कर बहते हुए पानी में उसको बाहर उसे राहु का अगर कोई खराब प्रभाव आपकी कुंडली में राहु शांत हो जाएगा।
राहु को प्रसन्न करने के लिए ॐ रां राहवे नमः मंत्र का जाप करें उसे राहु की कृपा प्राप्त होगी।