कोई काम नही बन रहा है तो क्या करें ? केवल एक ग्रह को ठीक कर लेने से ही बन जाते है बिगड़े काम 

बिगड़े काम को कैसे बनाये

जब भाग्य साथ न दे तो क्या करें ?

Jyotish free prediction कुंडली में नौ ग्रह होते हैं और ऐसे में किसी एक ग्रह को ठीक करने में और दूसरे ग्रह सही से लाभ ना देने की स्थिति में किसी नेता के कारण जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता है और कई बार ज्योतिषीय गणना करने में जहां ग्रह अनुकूल होते हैं उसके बावजूद कुछ ना कुछ किसी ना किसी की कमी के कारण लाभ नहीं मिल पाता है ऐसे में एक आम आदमी के लिए सबसे बड़ी है आती है अगर वह ज्योतिष में विश्वास करता है तो किस ग्रह को मजबूत करें जिससे कि उसकी सारी परिस्थितियों में अनुकूलता आ सके के लिए जो ज्योतिषियों द्वारा जानकारी दी जाती है वह कहा जाता है एक महत्वपूर्ण ग्रह ऐसा है कि जिसको अगर सही कर लिया गया कुंडली में वह किसी भी स्थिति में हो अस्त हो या कमजोर अवस्था में हो या सही स्थिति में ना हो उसके बावजूद अगर सूर्य मजबूत हो गया तो वह ऐसे लाभ देता है कि कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

सूर्य कैसे मजबूत करते हैं ?

सूर्य को मजबूत करने के लिए बहुत ही आसान से उपाय हैं और सबसे बड़ी चीज अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना जरूरी होता है इससे सूर्य मजबूत होता है और सूर्य की स्थितियों का ग्रहण करें तो बहुत ही ज्यादा डिस्प्ले सूर्य हमेशा समय होता है समय से होता है और सूर्य की तरीके से अगर अपनी आदतों में बदलाव रखें और उसी के अनुकूलता को अपनाते जाएं सुबह उठने का काम करें सूर्य की अनुकूल स्थितियां प्राप्त होती है और सुबह जगने के बाद में अगर सूर्य को केवल जल्दी आ जाते हुए सूर्य को जो शिव का यह भी कहना है कि उगते हुए सूर्य को उसकी लालिमा होती है के उदय होने के 1 घंटे के बीच में अगर सूर्य को जल दिया जाता है उसके सामने अगर कोई साधना की जाती है उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में कठिन से कठिन समस्याओं में सूर्य की बहुत ही ज्यादा सक्षम है।

सूर्य को कैसे मजबूत करें ?


सूर्य को मजबूत करने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं जिस पर सूर्य को जल देना उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना यह तो सबको पता है लेकिन इसके साथ ही अगर हम अपने काम को बहुत ही ईमानदारी के साथ समय के साथ पूरा करते हैं तो यह विश्वरी की अनुकूलता होती किसी भी कार्य को डालना नहीं चाहिए और जितना ही आप समय से चीजों को पूरा करेंगे व्यवस्थित तरीके से करेंगे सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होगी और इससे दूसरे मजबूत होते हैं और जो दूसरा सबसे आसान उपाय हैं हमेशा अपने पिता का आशीर्वाद अपने ऊपर बनाए रखें हमेशा अपने पिता की सेवा करें और उनकी बातों को माने और उनका आशीर्वाद लेते हैं ऐसे कार्य करें जिससे आपके पिता आपसे खुश रहें जिससे सूर्य मजबूत होता है।

सूर्य मजबूत होने से क्या होता है ?

सूर्य मजबूत होने से जहां आदमी सम्मान बढ़ता है आदमी को कॉन्फिडेंस बहुत ही हाई होता है और उसके कारण से कॉन्फिडेंस मजबूत होने के कारण से काम भी जो किए जाते हैं वह पूरी तरीके से सफल होते हैं उस पर सफलता मिलती चली जाती है पूरे मनोयोग के साथ में काम होता है और सूर्य को मजबूत करने से बहुत ही ज्यादा कंसंट्रेट करके आप अपने काम को कर सकते हैं।

सूर्य खराब होने के लक्षण ?


अगर आपका तो बना बनाया काम अगर अटक जाता है काम पूरा होते-होते 99% तक पहुंच गए और उसके बाद में अगर आप फेल हो जाते हैं तो यह सारे लक्षण है जो यह बताते हैं कि सूर्य आपका खराब है जिसका भी सूर्य खराब होगा उसके अंदर आने से बहुत रहेगा बहुत ही देर तक सो कर उठेगा सूर्योदय के समय तो बहुत ही नहीं सकता है और यह सारे लक्षण बताते हैं कि सूर्य खराब है सूर्य जिसके खराब होते हैं उनके आत्मविश्वास में भी कमी रहती है छोटी-छोटी बातों पर वह परेशान हो जाते हैं उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी रहती है और चेहरे की तेजी जो है वह गायब हो जाती है जिसके भी चेहरे पर तेज नहीं होगा उसका बहुत ही आसान तरीके से माना जा सकता है कि सूर्य  खराब है।

Vastu tips for success वास्तु से सूर्य को कैसे सही करे?
घर के वास्तु पर भी नजर डाली सही कही उसने कुछ कमी के कारण पूरे तो खराब नहीं हो रहा है सूर्य की किरने जहां भी पड़ती है पूरब दिशा में उस स्थान पर कभी भी सूर्य क्यों नहीं रखना चाहिए कबाड़ वहां से कुछ हटा दो पूर्व का स्थान होती साफ सुथरा होने के लिए वहां पर ऐसी कोई चीज ना रखें जिससे कि डिलीट कर दिए पहले और नीले रंग की कोई भी चीजें पूर्व के स्थान पर नहीं रखी थी उससे भी खराब होता है कि पीला रंग का द्योतक है और शनि से सूर्य की शत्रुता बताई जाती है ।

डिस्क्लेमर आर्टिकल में दिए गए जानकारी मान्यताओं पर आधारित है । आपकीखबर किसी भी बात की जानकारी नही लेता है । किसी भी जानकारी के लिए योग्य ज्योतिष की सलाह अवश्य ले लें।

Share this story