चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा ,citrine crystal की माला या सुनहला के रत्न धारण करने से जानिए सुनहला रत्न कितने दिनों में असर दिखाता है ?
Citrine crystal benefits in hindi
सुनहला जिसे टोपाज भी बोला जाता है और इंग्लिश में citrine भी कहते हैं इसके बारे में बताया जाता है कि इस रत्न के अंदर इतनी ज्यादा शक्ति होती है यह मैग्नेट के तरीके से पैसे को खींचता है इसमें इतना आकर्षण होता है कि इसको पहनने वाले व्यक्ति माला पर मंत्रों का जाप करने वाले को ऐसी सिद्धि होती है कि उनके धन के मामले में अगर कहीं भी रुकावट आ रही है तो अब दूर होती है धन आगमन के रास्ते बनते जाते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि इसको पहनने से माला जपने से ही धन आना शुरू हो जाएगा लेकिन citrine के अंदर इतनी पावर होती है उसकी वाइब्रेशन ऐसी होती है कि वह ऐसे आईडिया डिवेलप करता है दिमाग में कि लोगों के पास में पैसा कैसे आए इस बारे में आईडिया आने शुरू हो जाते हैं और उस दिशा में वह काम करता है और अगर पहले से वह काम कर रहा है तो उसमें एनर्जी आ जाती है तो पूरे मेहनत के साथ काम करता है और सफलता मिलती है गरीबी और दरिद्रता बनी हुई थी वह दूर होती है ।
सुनहला रत्न के फायदे (benefits of citrine in hindi)
Citrine crystal stone क्रिस्टल है इसमें काफी अच्छी वाइब्रेशन होती है और पॉजिटिव एनर्जी बहुत ही अधिक मात्रा में क्रिएट करता है और अगर वाइब्रेशन की बात करें तो यह बॉडी के तीसरे चक्र को एक्टिवेट करता है इससे काफी एनर्जी आती है इसलिए स्वीट ड्रीम या सुनहला को धारण करने वाला व्यक्ति काफी पॉजिटिव एनर्जी उसके अंदर रहती है और यदि उसको घर के किसी भी कोने में citrine crystal के को रखा जाए तो यह पॉजिटिव एनर्जी को एक्टिवेट करता है और हमेशा वातावरण अच्छा बना रहता है इसके कई फायदे हैं कि खास करके अगर कहीं से भी धन की खराबी होती है पैसे की धरने पर दिक्कत है कहीं इस दिक्कत को दूर करता है और धन को मैग्नेट की तरीके से खींचता है आदमी वह सारे काम करने लगता है जिससे धन आगमन के स्रोत बने. वैसे तो इसको घर में कहां रखा जाए इसके लिए कोई निश्चित है का स्थान नहीं है लेकिन अगर वास्तु के अनुसार देते घर पर उस स्थान में जहां उत्तर पूरब का कोना हो वहां पर साफ सफाई हो तो आपको रख सकते हैं और यदि इसका असर आपको देखना है यदि आप उत्तर पूरब के कोने पर नहीं रख पा रहे हैं तो हमेशा ऐसे स्थान के गठन को रखते हैं क्या आप काम करते हैं जो आपको वर्कप्लेस है इसको करते रहने से हमेशा आप पॉजिटिव ऊर्जा से भरे हुए और जब भी मन लगाकर पूरे मनोयोग से काम करेंगे और यह बात हमेशा ध्यान में रहेगी पैसे के लिए भी नहीं करनी है धन की कभी भी कोई कमी नहीं रहेगी क्योंकि यह हमेशा पॉजिटिव एनर्जी प्राइवेट करता है और मनी अट्रैक्ट करता है.
सुनहला रत्न कितने दिनों में फायदा करता है ?
कई लोगों का मानना यह है कि जैसे ही सुप्रीम या सुनहला को जैसे ही धारण किया या उसकी पूजा करने लगे तो तुरंत ही धन आने लगेगा मनी अट्रैक्ट होने लगेगी ऐसा नहीं है लेकिन जब भी आप काम करेंगे पूरा विश्वास रखेंगे और उसकी जी जोशी क्लीन एनर्जी है वह आपको महसूस होगी जिस तरीके से आप पहले जो मामलों में सुस्ती दिखाते थे अब बड़ी तेजी से काम करते जा रहे हैं जिससे पॉजिटिव एनर्जी और वाइब्रेशन के कारण काम अच्छा हो रहा है और पैसे का आगमन लगातार बना रहता है कृपया पूजा पाठ शुरू करेंगे मंत्रों का उच्चारण करेंगे तो उसके अपने से 15 दिनों के भीतर अपने अंदर एक असीम ऊर्जा महसूस करें और आपको इस बात का एहसास होने लगेगा या उसने अपना काम करना शुरू कर दिया।
सुनहला रत्न पहनने की विधि ( citrine stone benefits)
सुनहला रत्न धारण करना या सिट्रिन क्रिस्टल को अपने घर में या अपने काम के स्थान पर वर्कप्लेस पर रखने से पहले उसको एक्टिवेट करना जरूरी है कि जब कोई स्टोर नियर क्रिस्टल एक्टिवेट होगा तभी आपको फायदा दे सकता है अब हम बात करते हैं कि सुप्रीम क्रिस्टल अगर आप अपने घर में रख रहे हैं तो उसको एक्टिवेट कैसे करें उसके लिए आप को सुप्रीम क्रिस्टल को या तो नमक के पानी से खून देना चाहिए या फिर बहते हुए पानी से इसको सुनने के बाद आप अपने वर्कप्लेस पर या घर पर किसी भी स्थान पर रख सकते यह अब एक्टिवेट है और इसकी पूजा अब महसूस कर सकते हैं दूसरा अगर आप सुनहला रत्न धारण कर रहे हैं इसके लिए से अच्छा दिन है बृहस्पति बृहस्पति के दिन sunahala ratna जो भी आपने बनवाया उसको गंगाजल से धुलते हुए पूजा के स्थान पर बैठकर और कोशिश करें कि पीले वस्त्र धारण करें उसके बाद बृहस्पति का मंत्र एक माला यानी कि 108 बार जाप करते हुए उस रत्न को धारण कर सकते हैं बस पति वार के दिन किया गया सुनहला citrine रत्न धारण करने पर धन की कमी दूर होती है.
सुनहला या citrine stone का मंत्र
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः" इस मंत्र का जाप 108 बार कर सकते हैं ।
Citrine stone या citrine की माला मार्केट में उपलब्ध है । किसी जानकार से लेकर या खुद नही तो किसी योग्य ज्योतिष से इस रत्न या माला अथवा स्टोन को सिद्ध कराकर धारण करिए और फिर देखिए चमत्कार । मंत्र का जाप अगर रोज करें तो और भो असरदार होगा ।
सुनहला की माला के फायदे
Citrine garland benefits
सिद्ध किये हुए माला को धारण करने से आपके अंदर हमेशा ही positive एनर्जी भरी रहेगी । आपके आत्मसम्मान में बढ़ोत्तरी होगी । कोई भी काम पूरे आत्मविश्वास से करेंगे और सीखने की जो लगन है बड़ी तेजी के साथ बढ़ेगी । आपके अंदर रोज कुछ न कुछ सीखने का लग्न होगा ।तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं।
यह जानकारी विभिन्न ज्योतिषियों की राय है आप किसी भी प्रयोग को करने से पहले विद्वान ज्योतिष की राय लेकर प्रयोग करे। आपकीखबर जानकारियों की पुष्टि नही करता है ।
फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आये तो हमारे whats app number and whatsapp number पर मेसेज कर सकते हैं ।