Powered by myUpchar
धन की कमी दूर कर देगा शंकर भगवान का यह शाबर मंत्र

धन की कमी दूर करने के लिए शाबर मंत्रों का जाप किया जा सकता है । माना जाता है कि भोले बाबा भगवान शंकर के शाबर मंत्रों का जाप करने से धन की कमी दूर होती है ।
धनागमन के स्रोत बनते हैं ।
शाबर मंत्र किसे कहते हैं ?
शाबर मंत्र बहुत ही आम भाषा मे जिसे का व्यक्ति भी साबर मंत्रों का जा कर सकता है और यह माना जाता है कि शाबर मंत्र बहुत ही आसानी के साथ अपना असर दिखाते हैं कभी से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आराम के साथ में कर सकता है शाबर मंत्र अभी तुरंत अपना असर दिखाते हैं इसलिए कई बार यह भी देखा जाता है कि पहले के समय में जब लोग इलाज की सुविधा नहीं लोगों के पास में उपलब्धि गांव में लोग होते थे जो कुछ मंत्रों को बोलते थे और उससे लोगों की तबीयत ठीक हो जाती थी और ऐसा माना जाता था कि किसी की बीमारी का इलाज झाड़-फूंक कराने से हो जाता है ऐसी मान्यता लोगों की पहले रही है आज के आधुनिक समय में चिकित्सा पर लोग ज्यादा विश्वास करने लगे हैं लेकिन कई मंत्र ऐसे होते हैं जो की मान्यता है बहुत ही आसानी के साथ अपना प्रभाव तत्काल रुप से दिखाते हैं.
शाबर मंत्र
शंकर शंकर काशी के बासी अरज हमारी दरश दिखाओ गौरा संग आओ दोनों सुत संग लावो , दलिद्र काटो रोग काटो शत्रु नाशो भण्डार भरो न करो तो तोको राजाराम की दुहाई ।।