जेल से छूट न पाने वाले कैदियों की सूची बनाकर उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराएं जायं -- जिलाधिकारी

Gonda news

 डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा । जेल में निरुद्ध कैदियों को नियमानुसार प्रदत्त सभी सुविधाएं हर हाल में मुहैया कराई जाए तथा वकील न होने के कारण जेल से छूट न पाने वाले कैदियों की सूची बनाकर उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराएं जायं। इसके साथ ही कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जावे। यह निर्देश डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण करने के दौरान जेल के अधिकारियों को दिए हैं।
      बुधवार को डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार तथा एसपी मिश्रा ने जिला कारागार का संयुक्त औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली सुनवाई कक्ष, बैरक, जेल अस्पताल, रसोई, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया।
     बैरकों की तलाशी भी ली गई जिसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद नहीं हुई। डीएम व एसपी ने निरुद्ध कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि  निरुद्ध कैदियों को समस्याओं का संज्ञान लिया जाय तथा नियमानुसार उन्हें सुविधाएं मुहैया जाएं। निरीक्षण के दौरान 20 बेड के अस्पताल में 14 मरीज कैदी भर्ती थे। जिला जज व डीएम ने एक-एक मरीज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होंने ड्रग स्टोर एवं रसोई का निरीक्षण किया। भोजनालय में बन रहे भोजन दाल, रोटी व सब्जी की गुणवत्ता को देखा। निरीक्षण के दौरान जेलर, ओएसडी शिवराज शुक्ला, पीआरओ तेज प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Share this story