17 May 27 जून तक होने जा रहा है मंगल गुरु की युति जानिए क्या जन्म कुंडली के लिए गुरु मंगल युति शुभ है ?

Guru mangal gochar 2022

जन्म कुंडली मे गुरु किस चीज का कारक है ?

Guru mangal gochar किसी भी कुंडली में गुरु बृहस्पति ग्रह जहां शिक्षा और धन का ग्रह माना जाता है उसकी शुभ स्थिति होने पर शिक्षा और धन आदमी के पास में भरपूर रहता है लेकिन अगर यही कुंडली में बृहस्पति की स्थिति अगर कमजोर है तो उसके पास में शिक्षा का अभाव भी रहता है साथ ही संतान में दिक्कत आती है और धन का भी अभाव हमेशा लगातार बना रखा है इसलिए किसी भी कुंडली में बृहस्पति का अच्छी जगह पर होना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। और अगर बचपन किसी भी कुंडली में अशुभ स्थान पर हो तो उसको दान पुण्य के द्वारा उसका जो नकारात्मक असर है उसको कम किया जा सकता है।

 



ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि 17 मई से 27 जून तक देव गुरु बृहस्पति और मंगल की युति होने जा रही है बृहस्पति और मंगल दोनों मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं और मीन राशि रिश्वत की मित्र राशि मानी जाती है इसलिए यहां रहकर यह शुभ फल दे सकते हैं और मित्र राशि में रहने के कारण उसकी क्षमता कई गुनी बढ़ जाती है जिससे बृहस्पति  का असर इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उसके लाभ की स्थिति भी बहुत मजबूत हो जाती है और अगर यह अशुभ है तो उसमें अवस्था में या नकारात्मक असर अपना दिखाना शुरू कर देता है वही मंगल और बृहस्पति की युति हो जाने के बाद मंगल बृहस्पति के प्रभाव को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है इस तरीके से कहें कि उसको एक्टिवेट कर देता है और इस पद का जो भी प्रभाव था मंगल के साथ में आ जाने के कारण कई गुना उसकी क्षमता बढ़ जाती है और इसका सबसे बड़ा जो लाभ होता है व्यक्ति का कॉन्फिडेंस अचानक काफी बढ़ जाता है और बड़ी तेजी से वह फैसले लेने लगता है और अगर शुभ स्थितियां है तो फैसले ऐसी स्थिति में होते हैं कि वह अचानक लाभ भी बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं क्योंकि मंगल जिस भी ग्रह के साथ में बैठता उसको एक्टिवेट कर देता है और मंगल ग्रह की क्षमता होती है या प्रशासनिक क्षमता को नेतृत्व की क्षमता को लीडरशिप क्वालिटी को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है और ऐसे में उसको जो भी पावर है उनके पास में उसको बहुत तेजी से कार्यान्वित करना शुरू कर देता है अभी तक जो स्थितियां ऐसी रहती थी कि कॉन्फिडेंस की कमी रहने के कारण फैसले नहीं हो पाते थे वह इस पीरियड में बहुत ही तेजी के साथ होने लगते हैं इसका अच्छा लाभ मिलने पर जो लोग कर्जदार रहते हैं उन्हें कर्ज से छुटकारा मिलना शुरू हो जाता है तो की लाभ की स्थिति इतनी तेजी से बढ़ती है कि वर्षों से रुका हुआ अटका हुआ धन था वह भी आना शुरू हो जाता है क्योंकि बृहस्पति अपना प्रभाव बहुत ही तेजी के साथ में दिखाते हैं मंगल ग्रह के साथ में रहने के कारण पिछले आर्थिक स्थिति भी बहुत तेजी से मजबूत होती है।


बृहस्पति का असर देखने के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से अपनी कुंडली का विचार और करवाएं और रिश्वत की स्थिति अगस्त शुभ स्थान पर है तो उसको और भी एक्टिवेट करें उसकी पावर को और भी क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाएं और उसी जगह अशुभ स्थान पर रहने पर उसका दानकुनी भी और भी करें।


आइए देखते हैं विभिन्न राशियों पर किस तरीके से गुरु और मंगल की युति का असर पड़ेगा सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि की मेष राशि के लोगों को विदेश यात्रा उनकी हो सकती है कर्ज की जो स्थितियां चल रही थी कर्ज बहुत तेजी से निफ्टी और अगर उनके ऊपर कोई भी मुकदमे चल रहे थे कोर्ट कचहरी के मामले चल रहे थे वह भी खत्म हुए शुरू हो जाएंगे चित्र वगैरह अनायास परेशान करते थे तो वह भी समाप्त होगा समाज में प्रतिष्ठा बहुत तेजी के साथ बढ़ेगी।

वृष वृष राशि के लोगों के संतानों में अगर कहीं कोई दिक्कतें आ रही थी तो उनके संतान अब तरक्की की राह पर होंगे प्रॉपर्टी का अगर कोई विवाद चल रहा था और प्रॉपर्टी का विवाद समाप्त होगा अगर कहीं पैसे काफी दिनों से फंसे हुए थे नहीं मिल रहे थे तो अटके हुए खुश हुए धन की प्राप्ति होगी ऐसा हुआ पैसा निकलने लगेगा जिन लोगों के विवाह नहीं हुए उनके विवाह का योग बन रहा है और अगर कोई व्यवसाय पार्टनरशिप में चल रहा है तो पार्टनरशिप में अगर कहीं करने कोई दिक्कत आ रही थी तो पार्टनरशिप आप सही तरीके से चलने लगेगा।


मिथुन मिथुन राशि के लोगों के लिए नए-नए नौकरी क्या अगर व्यवसाय कर रहे हैं तो उनका विश्वास बढ़ेगा नए बिजनेस के प्रपोजल मिल सकते हैं नए बिजनेस की तरफ आगे बढ़ सकते हैं धन की जो कमी बनी रहती थी वह दूर होगी और कमाया हुआ धन अब संचित भी होगा मतलब आपकी सेविंग कर सकेंगे जो फ्रेंडशिप है आपकी लोगों के साथ हैं और काफी मजबूत स्थिति में होगी अगर पहले से कर दी चला आ रहा है तो कर्ज से मुक्ति होगी अगर नौकरी में हैं तो प्रमोशन होगा व्यापार बढ़ेगा व्यापार की स्थितियां काफी अच्छी हो.

कर्क कर्क राशि के लोगों के लिए भी काफी बड़ी राहत की खबर है अगर खानदानी कोई प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था तो उसके सुलझने का समय आ गया है और काफी दिनों से चल रहे थे प्रॉपर्टी के कैसे सब समाप्त होंगे और जिसमें आपको लाभ ही होगा रिश्तेदारों से अगर आप की नहीं बन रही थी उनसे भी स्थितियां अच्छी होंगी और आपस में तालमेल बढ़ेगा रिश्तेदार आपका सहयोग करेंगे अगर आपको किसी मामले में बदनामी मिल रही थी आपका नाम खराब हो रहा था तो अब स्थितियां इस तरीके से आगे बढ़ रहे हैं कि अब आपकी बदनामी कम होने लगेगी लोग आपका सम्मान करने लगेंगे इस बीच में धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं।


सिंह राशि सिंह राशि के लोगों के लिए ससुराल पक्ष से उनका तालमेल काफी अच्छा रहेगा जो भी कैसे चल रहे थे उस पर उनको विजय मिलेगी विदेश से लाभ की स्थितियां बन रही है अगर पहले से कोई बीमारी चल रही है तो बीमारी दूर हो आय के स्रोत बढ़ेंगे धन को आप अपने लिए जमा भी कर सकते हैं धन संचय होगा शिक्षा के क्षेत्र में तो शिक्षा में बढ़ोतरी होगी इस समय आपको भूमि वाहन कभी सुख मिल सकता है कुल मिलाकर आपकी जो लाइफस्टाइल होगी वह बहुत ही अच्छी होने जा रही है.

कन्या कन्या राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन जो अभी तक दांपत्य जीवन में अगर कोई परेशानियां आ रही थी तो वह दूर होगी वैवाहिक जीवन लाभ शिक्षा को मान सम्मान बढ़ेगा पहले से जो बीमारियां चल रही थी और आपका योगदान था दवाओं पर खर्च हो रहा था अब उस में कटौती होगी आप स्वस्थ होंगे माता का स्वास्थ्य लगातार सुधार होगा नौकरी में है तो नौकरी में पदोन्नति स्थिति बनेगी व्यापार में है तो व्यापार अच्छा चलेगा व्यापार में बढ़ोतरी होगी धन आपके पास में आता रहेगा।

तुला राशि तुला राशि के लोगों के लिए लव रिलेशन काफी अच्छा होगा अगर आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी जिसकी वजह से आपको कई बार होना पड़ा था तो कर्ज की स्थितियां भी अब समाप्त होने को है आप कर्ज से मुक्त होंगे परिवार का जो सहयोग आपको अभी तक नहीं मिल रहा था पूरी फैमिली आपका भी बहुत ही सपोर्ट करेगी जो भी काम करेंगे इसमें आपको पूरे परिवार का बहुत ही सहयोग मिलेगा और जिसके कारण माहौल बहुत ही अच्छा बना रहेगा घर का और धन की कमी अभी तक जो चल रही थी वह दूर होगी आप के संपर्क में जो भी अधिकारी थे वह आपको सहयोग करेंगे से आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी मान सम्मान में बढ़ेगा।

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाभ की स्थितियां बन रही है और उनको लॉटरी सट्टा इन सब से भी लाभ मिल सकता है अचानक आपको लाभ मिल सकता है समाज में आप की स्थिति काफी अच्छी होगी समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा लोग आपकी काफी को स्पष्ट करेंगे धन के आगमन बनेंगे धन के स्रोत नए-नए विकसित होंगे जिससे कारण धन संचय भी होगा आपके पास में जो भी धन आएगा वह सही जगह पर खर्च होगा इन्वेस्टमेंट आपका बढ़ेगा आपके दोस्त आपके काफी सहयोगी होंगे आपके फ्रेंड सर्किल से आपको अच्छा सहयोग मिल सकता है इस पीरियड में 27 मई से 17 जून के समय में आपका कॉन्फिडेंस देखने लायक होगा कॉन्फिडेंस में काफी बढ़ोतरी होगी आय के स्रोत बढ़ते जाएंगे जिससे आपके पास में धन की कमी नहीं रहेगी लेकिन इस समय एक बात बहुत ही ध्यान देने वाली है छुट्टी मंगल बृहस्पति को काफी एक्टिवेट कर देता है तो अगर आपको कहीं भी किसी भी प्रकार का क्रोध आता है तो उस पर आप को नियंत्रण करना होगा क्रोध पर नियंत्रण करें अन्यथा की स्थिति विपरीत भी हो सकती है।

धनु राशि के लोगों समय काफी अच्छा है और इस समय में धनु राशि के लोग अगर कोई प्लानिंग कोई जमीन लेने का कर रहे हैं भूमि मकान वाहन का आपको सुख मिलेगा ऐसे समय में आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं क्योंकि आपके पास में धन की स्थिति में काफी अच्छी होगी इसलिए सोसाइटी में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा नौकरी भी आपकी सही तरीके से चलेगी जहां पर आप तो प्रमोशन भी हो सकता है बिजनेस के क्षेत्र में है तो व्यवसाय भी बढ़ेगा ऐसे समय में छोटी कॉन्फिडेंस काफी अच्छा हो जाएगा इसलिए डिसीजन लेने की क्षमता जो होती है वह काफी बढ़ जाएगी और सबसे बड़ी बात यह है कि डिसीजन जो भी आप लेंगे वह सही साबित होगा।

मकर राशि मकर राशि के लोगों के लिए पराक्रम ऐसे समय में बढ़ेगा कभी से मुक्ति मिल जाएगी छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलता रहेगा विदेश से लाभ की स्थितियां बन रही है अगर पहले से कोई कॉल कैसे चल रहे हैं तो वह आपकी सेवा में जाता हुआ दिख रहा है और इस समय धन आगमन के स्रोत बनेंगे इसलिए धन की कमी नहीं होगी।
कुम्भ राशि कुंभ राशि के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छे संकेत हैं ऐसे समय में फैसले बहुत ही अच्छी लेंगे जो कि आपके हंसने आएंगे अच्छे फैसले लेने के कारण आपको धन के भी काफी अच्छे योग दिख रहे हैं आपकी बोलने की शैली अच्छी रहेगी से लोग प्रभावित होंगे लोगों के साथ में आपके रिश्ते सुधरेंगे जो लोग नौकरी में नहीं है उनके नौकरी के योग बन रहे हैं।

मीन राशि मीन राशि के लोगों के लिए मान सम्मान में बढ़ोतरी होने जा रही है धन की कमी जो अभी तक चली आ रही थी धन की कमी दूर होगी आपके जो ऊपर के अधिकारी हैं वह आपको काफी सपोर्ट करेंगे फैमिली लाइफ में अभी तक जो डिस्टरबेंस आ रहे थे वह दूर हो गए दांपत्य जीवन सुधरेगा शेयर मार्केट से आपको धन लाभ की स्थितियां दिख रही है इसलिए अगर आप शेयर में इन्वेस्ट करने की इच्छुक हैं तो वहां से आपको लाभ मिल सकता है।

डिस्क्लेमर ऊपर बताई गई जानकारी विभिन्न ज्योतिषियों  द्वारा दी गई जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी के लिए किसी योग्य ज्योतिषी की राय ले लें ।आपकीखबर किसी भी जानकारी की जिम्मेदारी नही लेता है ।

Share this story