अगर हनुमान चालीसा के शक्ति देखना चाहते हैं तो,सुबह उठकर ऐसे पढ़ ले हनुमान चालीसा और देखें चमत्कार

Hanuman ji ke upay
 


Hanuman ji ke upay 
कई बार देखा जाता है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो हनुमान जी की आराधना करते रहते हैं परंतु उन के द्वारा यह कहा जाता है कि कई सालों से या कई समय से हनुमान जी की पूजा करने पर भी वह लगातार परेशान रहते हैं और उनको जो भी उनकी इच्छा है उसकी पूर्ति नहीं होती है ऐसे में हनुमान जी की आराधना करने के तरीके हैं उस तरीके को अपनाया जाए तो यकीन मानिए हर हाल में उस इच्छा की पूर्ति होती है मनोकामना की पूर्ति होती है और हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले 108 बार राम नाम का जाप करने से हनुमान जी की कृपा तत्काल प्राप्त होती है ।


किस समय करें हनुमान चालीसा का पाठ कि मिले उत्तम फल 
हनुमान चालीसा का पाठ करने का सबसे सही समय है सूर्योदय के समय जब सूर्य उग रहा हो वहीं शाम का समय जब सूर्य अस्त हो रहा हो तो वह समय सबसे सही माना जाता है हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए ।

हनुमान जी को बुलाने का क्या मंत्र है ?
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

हनुमान जी की आराधना करने से पहले हनुमान जी का ध्यान करते हुए उनका आवाहन किया जाता है कि आपके द्वारा जो भी पूजा की और हनुमान जी कुछ प्रार्थना करते हैं और आह्वान करने का मतलब यह होता है कि हनुमान जी जो भी आपका अपना कर रहे हैं उसको सुने और उनको बुलाने का यानी कि आवाहन करने का मंत्र जो ऊपर दिया गया उस मंत्र का याद करके इस बात को महसूस करें कि हनुमान जी आपकी प्रार्थना को सुन रहे हैं.

मंगलवार को हनुमान पूजा में गलती से भी ना करे ये भूल
 
हनुमान चालीसा का पाठ कितने दिनों में सिद्ध हो जाता है ?

ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि हनुमान  चालीसा का पाठ 41 दिनों तक प्रतिदिन करने या फिर 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से सिद्ध हो जाता है । सिद्ध होने का मतलब यह है कि इसका परिणाम तत्काल रुप से मिलने लगता है। श्री हनुमान चालीसा को सिद्ध करने के लिए उसका पाठ शनिवार और मंगलवार को किया जा सकता है अगर एक ही दिन में हनुमान चालीसा का पाठ 108 बार करना है उसके लिए सबसे सही दिन मंगलवार और शनिवार होता है जबकि अगर प्रत्येक दिन करना है तो शनिवार या मंगलवार को इसकी शुरुआत की जा सकती है और जब 41 दिन पूर्ण हो जाए ।
जिस दिन आप किसी भी मनोकामना के लिए हनुमान जी की आराधना करने जा रहे हैं तो हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करते हुए उनके सामने घी का दीपक जलाते हुए दक्षिणा स्वरूप कुछ धन हनुमान जी के सामने अर्पित करें और हाथ में जल लेकर से संकल्प लें और आपकी जो भी मनोकामना है उसको पूरी करो हनुमान जी से प्रार्थना करें और यह कहे कि आपके द्वारा जिसने मनोकामना को पूरा करने के लिए प्रार्थना की जा रही है उसको पूरा करें और जो भी संकल्प आपके द्वारा दिया जा रहा है 100 बार पाठ का एक बार पाठ कर ले दिनों तक आपको पाठ करना इस बात का संकल्प लें।

अगर प्रतिदिन आप पाठ कर रहे हैं तो उस दिन बेसन से संबंधित मिठाई का भोग लगाकर उसका प्रसाद वितरित करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर उस दिन दर्शन करें और इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कुछ ना कुछ दक्षिणा या दानपात्र में जरूर खुशियों से धन दान करें और हनुमान जी से प्रार्थना करें कि जो भी मनोकामना आपने मांगी थी वह जल्द से जल्द पूर्ण हो।


हनुमान जी खुश होने पर क्या संकेत देते हैं ?

किसी भी मनोकामना को पूरा करने के लिए हनुमान जी की कथा करने के बाद में अगर आपको यह महसूस होता है कि आप कहीं किसी भी काम से जाते हैं और जो भी आपके द्वारा सोचा गया है कि इस तरीके से काम हो जाए जैसा जैसा आप सोचते जाते हैं वैसा होता अगर होता चला जाता है और आपके मुंह से निकलने से पहले ही वह बात अगर पूरी हो जाती है जिस भी व्यक्ति के पास आ रहे हैं वह खुद ही उस काम को पूरा करने के लिए अगर कहता है तो यकीन मानिए कि हनुमानजी की विशेष कृपा आप के ऊपर शुरू हो चुकी है और जो भी आपके द्वारा सोचा जाता है जो भी मन में है वह पूरा होता चला जाता है हमेशा जब भी कार्य आपका पूरा हो हनुमान जी को इसके लिए धन्यवाद के हैं उनका आभार प्रकट करें और लोगों की मदद करते रहें।

Share this story