कुंडली मे करियर कैसे देखें ? क्या काम करने से आपका भाग्य देगा साथ और मिलेगा धन 

Kundli se career ka chunav

करियर एस्ट्रोलॉजी (Career Astrology) 
हर एक व्यक्ति की कुंडली में लिखा होता कि क्या काम करने से उसका कैरियर बनेगा रोजी रोजगार की दिशा क्या होगी और अगर वह अपने कुंडली के अनुसार कर्म क्षेत्र का यानि कि काम का निर्धारण करता है तो इसमें कोई संशय नहीं कि उसको हर हाल में सफलता मिलती ही है क्योंकि अगर कर्म क्षेत्र के कुंडली के अनुसार नहीं किया गया कैरियर ज्योतिष को ध्यान में नहीं रखा गया तो सफलता नही मिलती है । 
तो अब सवाल यह उठता है कि धन किस रास्ते से मिलेगा क्या काम करने से धन मिलेगा अगर इसके अनुसार काम किया गया तो धन मिलने के योग भी बनते हैं ।

हर व्यक्ति की कुंडली मे 10 व स्थान कर्म का।होता है और दूसरा स्थान धन का होता है धन भाग्य के ही अनुसार मिलता है और जब कर्म का।साथ भाग्य देने लगता है तो धन की प्राप्ति होने लगती है ।

अब आइए बात करते हैं कि मेष राशि वालों को क्या काम करना चाहिए मेष राशि वालों का धनेश शुक्र होता है और कर्म मालिक शनि होता है इसलिए मेष राशि वालों को ऐसे ही काम का चयन करना चाहिए जिसका शनी से संबंध हो और सभी के संबंध होने से उनका भाग्य प्रबल होता है और शुक्र की मजबूती से धन का संचय होता है और धन टिकता है ।
वृषभ लग्न के लोगों का धनेश बुद्ध और कर्म का मालिक शनि है ऐसे लोगों को लोहे का धंधा करना चाहिए शनि और बुध से धन की प्राप्ति होती है ।

मिथुन लग्न के लोगों का धनेश चंद्र और कर्मेश गुरु है । ऐसे लोगों के पास धन आता भी है तो टिकता नही है ।इन लोगों को ऐसे क्षेत्र में काम करना चाहिए जिसमें वह लोगों को ज्ञान देने का काम करे।ऐसेवलोगों को food industry लोगों को सेवा का सेक्टर सलाह देने का काम करना फायदा देता है ।

कर्क लग्न के लोहों का धनेश सूर्य है और कर्मेश मंगल है ऐसे लोक प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय कर सकते हैं पॉलिटिक्स में भी ऐसे लोग काफी सफल हो सकते हैं कर्क लग्न के लोगों को सरकार से भी लाभ मिलता है तो ऐसे क्षेत्र का भी चुनाव कर सकते हैं जिसमें सरकार से उनको लाभ मिलने की उम्मीद हो।

सिंह लग्न सिकंदर लग्न के लोगों का धनेश बुद्ध होता है और कर्मी शुक्र होता है ऐसे लोगों को अपने शुक्र और बुध को मजबूत करना चाहिए और ऐसे कार्य क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए जो विलासिता से संबंधित और लग्जरी आइटम से संबंधित हो जिससे वैभव यश की प्राप्ति हो ऐसे लोग अपनी बॉडी से संबंधित कार्य क्षेत्र का चुनाव करें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सफल हो सकते हैं शेयर मार्केट में सफल हो सकते हैं फाइनेंस से संबंधित कामों में अगर अपना कार्यक्षेत्र आजमाएं तो उसमें भी सफल हो सकते हैं और ऐसे क्षेत्र का चुनाव हर हाल में करें जहां वाणी से संबंधित काम हो जा बोलने वाला लोगों को समझाने वाला हूं उनको सलाह देने वाला काम और पब्लिक डीलिंग की जहां बात है । सिंह लग्न के लोगों को ऐसे ऐसे कार्य क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए।

कन्या लग्न कन्या लग्न के लोगों का धनी शुक्र होता है और कर्मेश बुद्ध होता है ऐसे लोगों को ऐसे काम का चुनाव करना चाहिए जो बुद्ध से संबंधित हो उनके पास में धन आएगा और टिके का शुक्र की मजबूती से धन संचित होगा और धन बचा रहेगा इसलिए शुक्र और बुध को मजबूत करना ऐसे लोगों के लिए आवश्यक है।

तुला लग्न तुला लग्न के लोगों का धनेश मंगल है और कर्मेश चंद्रमा है ऐसे लोग टीवी एंकर बनके कभी सफल हो सकते हैं और अपने कर्म का चुनाव कार्य क्षेत्र का चुनाव जो चंद्रमा से संबंधित हो उसे कर सकते हैं और धन जो बचेगा जो प्रॉपर्टी बनेगी वह मंगल के मजबूत होने से बनेगी।

वृश्चिक लग्न वृश्चिक लग्न के लोगों का धनेश गुरु और कर्मेश सूर्य है ऐसे लोग अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव सूर्य ग्रह के अनुसार करें और जो धन उनके पास में आएगा वह गुरु के मजबूत होने से आएगा जो बचेगा ऐसे लोग लकड़ी का व्यापार कर सकते हैं सरकारी नौकरी में ऐसे लोग जा सकते हैं राजनीति में सफलता मिलेगी.

धनु लग्न धनु लग्न के लोगों का धनी शनि होता है और कर्मेश बुद्ध होता है ऐसे लोग मेटल से जुड़े बिजनेस में अपना कार्यक्षेत्र बना सकते हैं कभी हो सकते हैं राइटर हो सकते हैं।

मकर लग्न मकर लग्न के लोगों का धनी शनि होता है और कर्मी शुक्र होता है ऐसे लोग हॉर्टिकल्चर ब्यूटी सैलून फूड इंडस्ट्री के कामों में अपना भाग्य आजमा सकते हैं और उसके क्षेत्र का चुनाव करते हुए काम कर सकते हैं सफेद और काले दोनों कलर के संबंधित इस रंग से संबंधित जो भी व्यवसाय करेंगे इसमें फायदा होगा ऐसे लोगों को लोहे का बिजनेस काफी फायदा करता है।

मकर लग्न मकर लग्न के लोगों का धनेश शनि होता है और कर्मेश मंगल होता है ऐसे लोगों को अपने कार्यक्षेत्र का चुनाव होटल से संबंधित काम कर सकते है लोहे का बिजनेस अच्छा काम कर सकता है ।

कुम्भ लग्न धनेश गुरु है और कर्मेश मंगल है ऐसे लोगों को छोटा मोटा व्यापार करने से सफलता मिलेगी ऐसे लोगों को होटल से जुड़ा व्यवसाय करना चाहिए ।
मीन लग्न का धनेश मंगल है और कर्मेश गुरु है ऐसे लोग motivational speaker  बनकर काम कर सकते हैं ।

मेरी कुंडली मे क्या लिखा है ?


कोई भी व्यक्ति किसी भी काम को करने से पहले कुंडली के अनुसार करियर का चुनाव करने से कर्म और भाग्य आपस मे मिल जाते हैं और धन की प्राप्ति होती है और प्रॉपर्टी बनती है । इसे संचित धन कहते हैं ।

Share this story