घर मे पैसे की बरकत के लिए क्या करना चाहिए ? जानिए लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के उपाय

लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र
मंत्र वह शक्ति पुंज होते है जो देवो को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं मंत्रो के माध्यम से श्री लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है जो इस प्रकार से है -
" ॐ श्रीं हीं कमले कमलालये प्रसीद- प्रसीद श्रीं हीं महालक्ष्म्यै नमः "
" ॐ श्रीं श्रियै नमः "
" ॐ हीं अष्टलक्ष्म्यै दारिद्रय विनाशिनी सर्वसुख समृद्धि देहि देहि हीं ॐ नमः "
" ॐ हीं क्लीं भगवती मम वांछितं देहि - देहि स्वाहा "
उपरोक्त मंत्रो मे किसी मंत्र का नित्य एक माला 108 बार जप श्रद्धा पूर्वक पवित्र ह्दय से करने से श्री लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है ।
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए यंत्रों की पूजा
श्री लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए यंत्र शक्ति स्रोत के रूप मे कार्य करता है जिनमे श्री यंत्र, कंनकधारा यंत्र, भाग्यवर्द्धक स्वस्तिक यंत्र, धनदायक कुबेर यंत्र, श्री महालक्ष्मी सर्वतोभद्र यंत्र , धनदायक बीसा यंत्र, श्री लक्ष्मी विशांक यंत्र , कंनकधारा यंत्र आदि है यंत्र पूजन के बाद पूजा स्थल पर नित्य निवेदन करने से लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है ।
घर मे धन की वर्षा कैसे हो ?
श्री लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए ऋग्वेदोक्त श्रीसूक्त , श्री लक्ष्मी सूक्त, धनदालक्ष्मी स्त्रोत, महालक्ष्म्यष्टक स्त्रोत, कनकधारा स्त्रोत, पुरुष सूक्त, महा लक्ष्मीस्त्रोत पाठ या अपनी रुचि के अनुसार किसी एक का पाठ आत्मसात कर नित्य करने से श्री लक्ष्मी कृपा अवश्य प्राप्त होगी एवं स्थिर धन संपदा का वास होगा । वेदों में बताए गए हैं और इसका जो भी उपाय करता है उसके हाथ धन का वास होता है लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है और अपने पूजा पाठ में अगर लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ किया जाता है तो यह माना जाता है कि लक्ष्मी जी उस घर में वास करती हैं और भक्तों पर विशेष कृपा होती है।
घर मे पैसे की बरकत के लिए क्या करना चाहिए ?
घर में अगर पैसों की बरकत नहीं हो रही है तो इसके लिए आपके पास में जो भी धन आता है उसमें से कुछ अंशदान पढ़ने के लिए जरूर अलग करें और उसके बाद ही आप अपने खर्च को करें अगर किसी को वाकई में पैसों की आवश्यकता है कोई परेशानी में है तो आपकी उसको मदद जरूर करनी चाहिए इससे आपके ध्यान में बरकत होती है आपके घर में पैसों की बरकत होती है और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय
दान पुण्य पूजा-पाठ प्रार्थना यह सब तो अपनी जगह है लेकिन अगर व्यक्ति अपने आचार व्यवहार में परिवर्तन लाए तो शीघ्र धन की प्राप्ति हो सकती है इसके लिए कुछ कोई बहुत खास नहीं करना है अगर कोई अतिथि आता है घर पर तो उसका सम्मान होना चाहिए कई बार होता है कि कोई अतिथि आता है तो लोग घर के लोग परेशान हो जाते हैं अब उनकी सेवा करनी पड़ेगी लेकिन अगर अतीत की मन से आप सेवा करते हैं और खुशी मन से करते हैं जिससे उसको भी खुशी होती है तो यकीन मान कर चलिए कि आपके घर में लक्ष्मी की प्राप्ति होगी दूसरा उपाय यह है की एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि घर में कहीं से भी जल का बिना मतलब के बहाव नहीं होना चाहिए पानी बहुत ज्यादा नहीं गिराना चाहिए इससे भी धन का नुकसान होता है और घर में एक तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए जिस पर रोज जल चढ़ाना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि जितना ही छुड़ाया जाए जिससे वह बाहर ना गिरे यह सारे उपाय करने पर धन प्राप्ति के और सर बनते रहते हैं और घर में धन की वर्षा होती है।
धन प्राप्ति के लिए मंत्र
धन प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी जी का मंत्र का पाठ अगर रोज किया जाए तो इससे धन की प्राप्ति होती है।
ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।
लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र
मंत्र वह शक्ति पुंज होते है जो देवो को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं मंत्रो के माध्यम से श्री लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है जो इस प्रकार से है -
" ॐ श्रीं हीं कमले कमलालये प्रसीद- प्रसीद श्रीं हीं महालक्ष्म्यै नमः "
" ॐ श्रीं श्रियै नमः "
" ॐ हीं अष्टलक्ष्म्यै दारिद्रय विनाशिनी सर्वसुख समृद्धि देहि देहि हीं ॐ नमः "
" ॐ हीं क्लीं भगवती मम वांछितं देहि - देहि स्वाहा "
उपरोक्त मंत्रो मे किसी मंत्र का नित्य एक माला 108 बार जप श्रद्धा पूर्वक पवित्र ह्दय से करने से श्री लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है ।
श्री लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए यंत्र शक्ति स्रोत के रूप मे कार्य करता है जिनमे श्री यंत्र, कंनकधारा यंत्र, भाग्यवर्द्धक स्वस्तिक यंत्र, धनदायक कुबेर यंत्र, श्री महालक्ष्मी सर्वतोभद्र यंत्र , धनदायक बीसा यंत्र, श्री लक्ष्मी विशांक यंत्र , कंनकधारा यंत्र आदि है यंत्र पूजन के बाद पूजा स्थल पर नित्य निवेदन करने से लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है ।
श्री लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए ऋग्वेदोक्त श्रीसूक्त , श्री लक्ष्मी सूक्त, धनदालक्ष्मी स्त्रोत, महालक्ष्म्यष्टक स्त्रोत, कनकधारा स्त्रोत, पुरुष सूक्त, महा लक्ष्मीस्त्रोत पाठ या अपनी रुचि के अनुसार किसी एक का पाठ आत्मसात कर नित्य करने से श्री लक्ष्मी कृपा अवश्य प्राप्त होगी एवं स्थिर धन संपदा का वास होगा । वेदों में बताए गए हैं और इसका जो भी उपाय करता है उसके हाथ धन का वास होता है लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है और अपने पूजा पाठ में अगर लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ किया जाता है तो यह माना जाता है कि लक्ष्मी जी उस घर में वास करती हैं और भक्तों पर विशेष कृपा होती है।
घर मे पैसे की बरकत के लिए क्या करना चाहिए ?
घर में अगर पैसों की बरकत नहीं हो रही है तो इसके लिए आपके पास में जो भी धन आता है उसमें से कुछ अंशदान पढ़ने के लिए जरूर अलग करें और उसके बाद ही आप अपने खर्च को करें अगर किसी को वाकई में पैसों की आवश्यकता है कोई परेशानी में है तो आपकी उसको मदद जरूर करनी चाहिए इससे आपके ध्यान में बरकत होती है आपके घर में पैसों की बरकत होती है और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय
दान पुण्य पूजा-पाठ प्रार्थना यह सब तो अपनी जगह है लेकिन अगर व्यक्ति अपने आचार व्यवहार में परिवर्तन लाए तो शीघ्र धन की प्राप्ति हो सकती है इसके लिए कुछ कोई बहुत खास नहीं करना है अगर कोई अतिथि आता है घर पर तो उसका सम्मान होना चाहिए कई बार होता है कि कोई अतिथि आता है तो लोग घर के लोग परेशान हो जाते हैं अब उनकी सेवा करनी पड़ेगी लेकिन अगर अतीत की मन से आप सेवा करते हैं और खुशी मन से करते हैं जिससे उसको भी खुशी होती है तो यकीन मान कर चलिए कि आपके घर में लक्ष्मी की प्राप्ति होगी दूसरा उपाय यह है की एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि घर में कहीं से भी जल का बिना मतलब के बहाव नहीं होना चाहिए पानी बहुत ज्यादा नहीं गिराना चाहिए इससे भी धन का नुकसान होता है और घर में एक तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए जिस पर रोज जल चढ़ाना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि जितना ही छुड़ाया जाए जिससे वह बाहर ना गिरे यह सारे उपाय करने पर धन प्राप्ति के और सर बनते रहते हैं और घर में धन की वर्षा होती है।
धन प्राप्ति के लिए मंत्र
धन प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी जी का मंत्र का पाठ अगर रोज किया जाए तो इससे धन की प्राप्ति होती है।
ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।