Vastu tips कैसा भी वास्तु दोष हो, महाशिवरात्रि पर करें यह उपाय सुख शांति और वैभव मिलेगा 

Mahashivratri vastu tips

महाशिवरात्रि कब है?

महाशिवरात्रि इस बार 1 मार्च 2022 को पड़ रही है और इस दिन भोलेनाथ की विशेष आराधना की जाती है यह भी कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन अगर उपाय कर लिए जाएं तो घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष होगा तो वह खत्म हो जाता है।

वास्तु दोष के लक्षण और उपाय

वास्तु दोष किसी भी धर्म में है कि नहीं वास्तु दोष के लक्षण क्या है और उसके उपाय क्या हैं इसको जानने के लिए बहुत ही आसान है कि किसी भी घर में अगर वास्तु दोष है तो वहां हमेशा कला की स्थिति बनी रहती है हमेशा दरिद्रता बनी रहती है कोई भी काम होता नहीं है और घर के बाहर तो व्यक्ति साधारण रूप से सामान्य रहता है लेकिन जैसे ही घर में घुसता है तो वहां इतनी ज्यादा नेगेटिविटी हो रहती है वास्तु दोष के कारण कि उसका मन नहीं लगता यह सबसे बड़ा कारण है कि अगर घर में घुसते ही आपका मन नहीं लगता है तो आपके घर में निश्चित तौर पर वास्तु दोष है और इससे छुटकारा पाने के बहुत ही आसान से उपाय हैं क्योंकि वास्तु दोष का उपाय अगर नहीं किया जाता है तो घर में कोई ना कोई व्यक्ति लगातार रोग से पीड़ित रहता है।

वास्तु दोष के उपाय

जिससे घर में वास्तु दोष है और तरक्की नहीं हो पा रही है आपस में लोगों के नहीं बनती है उस घर में वास्तु दोष ही मिटाने का एक बहुत ही आसान सा उपाय है घर के उत्तर पूर्व कोने पर महाशिवरात्रि के दिन अगर रुद्राभिषेक कराया जाए और उत्तर-पूर्व के कोने पर शिव परिवार को उत्तर पूर्व की दिशा में स्थापित किया जाए वहां उनकी प्रतिमा या फोटो लगाई जाए और उसकी रोज पूजा की जाए तो घर में अगर किसी भी प्रकार का वास्तु दोष होता है तो वह समाप्त हो जाता है।

वास्तु दोष के महाशिवरात्रि पर उपाय

महाशिवरात्रि के दिन वास्तु दोष का उपाय करने के लिए किसी भी प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग की स्थापना जहां की गई हो वहां जल चढ़ाने के बाद में शिव लिंग के आगे से जो भी जल जो लोगों के द्वारा चढ़ाया गया और हमारे द्वारा चढ़ाया गया है उसको आप किसी भी पात्र में जिस से भी आप ने जलाभिषेक किया है उस पात्र से लाकर पूरे घर में उसका छिड़काव करें और इस जल के छिड़काव के बाद ही आपको यह लगने लगेगा कि घर में जो भी नेगेटिविटी थी वह दूर होने लगती है और शिवरात्रि के दिन यह विशेष उपाय करने पर घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष जो होता है वह समाप्त होने लगता है और घर में अगर कोई बहुत लंबे समय से बीमार पड़ा है तो वह भी ठीक होने लगता है और घर में एक सुख समृद्धि का वातावरण बनता है और उत्तरोत्तर प्रगति होती है।

बार बार बीमार होने पर क्या करें ?

अगर कोई भी व्यक्ति लगातार बीमार हो रहा है और दवा कराने के बावजूद अगर उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आ रहा है तो ऐसे लोगों को सलाह दी जाती है कि वह रुद्राभिषेक कराएं या रोज अपनी पूजा में ओम नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें यह जाप रुद्राक्ष की माला  से किया जाना चाहिये ,जिससे उनके ऊपर जो भी संकट होता है वह करता है और धीरे-धीरे स्वास्थ्य सही होने लगता है।

Share this story