अपनी इच्छा कैसे पूरी करें ? इस पेड़ के नीचे जाकर कर दें यह छोटा सा उपाय 3 महीने में पूरी हो जाएगी आपकी मनोकामना

 
Manokamna pura karne ke upay

 
ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसकी कोई ना कोई इच्छा होती हो वैसे कोई मनोकामना होती हो जिसको वह पूरा करना चाहता है हर आदमी की अपनी विश होती है जिसको वह हर हाल में पूरा करना चाहता है इसके लिए पूजा-पाठ और भगवान से मनाने का जो प्रयत्न किया जाता है लेकिन उसी को अगर विधि विधान से किया जाए तो हर हाल में ऐसी कोई इच्छा नहीं है जो पूरी ना हो।

मनोकामना पूरा करने के उपाय

कोई भी मनोकामना पूरी करने के लिए खास करके सोमवार के दिन किसी भी बेल के वृक्ष से पांच बत्ती तोड़कर जिसमें से जो शिव भगवान को अर्पित किए जाते हैं उसमें एक में तीन पत्तियां लगी होती है उन पतियों को लेकर और उसमें लाल चंदन लगाकर बेल के वृक्ष के नीचे रखकर अपनी मनोकामना को कहें और उसी दृश्य से बेल के पत्र को लेकर भगवान शिव को अर्पित करें और अपनी मनोकामना को कहें और यह मान के चले कि आप अगर लगातार यह करते हैं खास के करके हर सोमवार को तो आपको करना ही है इसे आप देखेंगे कि जो विद्वानों ने कहा है कि 3 महीने के अंदर आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है जो भी इच्छा होती है उसकी पूर्ति होती है।

मनोकामना कब पूरी होती है ?

मनोकामना को पूरा करने के लिए शिव भगवान की आराधना की जाती है और जो ऊपर उपाय बताए गए हैं इच्छापूर्ति के मनोकामना के जो उपाय बताए गए हैं उसको करने से पूरी श्रद्धा के साथ करने से कुछ ही दिनों में आपको यह लगने लगेगा कि 7 सोमवार के अंदर ही आपको यह महसूस होने लगेगा इस बात का आभास होने लगेगा कि जो आपकी मनोकामना है जिस विश्व के साथ आपने शिव भगवान की आराधना की थी उस रास्ते पर आप आगे बढ़े हैं और वह पूरी होने जा रही है कई बार इसका तत्काल परिणाम भी मिलता है और नहीं तो 3 महीने के भीतर आपकी इच्छा की पूर्ति हो ही जाती है।

इच्छा पूरी करने वाला पेड़

बेल के पेड़ को कहा जाता है कि इस पर शिव भगवान का वास होता है और बेल के पेड़ पर शिव भगवान की विशेष कृपा होती है इसलिए बेरी के पत्र को भगवान शिव को अर्पित किया जाता है और भोलेनाथ को बेल का पत्र बहुत ही अच्छा लगता है उनको प्रिय है इसलिए बेल के पत्र को इच्छा पूरी करने वाला पेड़ भी कहा जाता है।

मनोकामना पूरा करने का मंत्र

शिव भगवान को बेलपत्र अर्पित करते समय ओम नमः शिवाय का जाप कर सकते हैं और उसके बाद अपनी मनोकामना को बोलते हुए श्री भगवान के चरणों में बेलपत्र को अर्पित करें और उन से यह प्रार्थना करें कि आपकी जो भी मनोकामना है उसको पूरी की जाए।