Jyotish online free prediction क्या ज्योतिष शास्त्र पूरी तरह से सत्य है ? क्या कुंडली को देख कर किसी का भाग्य बताया जा सकता है 

Jyotish shastra

मेरी कुंडली मे क्या लिखा है ?

आज की तारीख में हर व्यक्ति वर्तमान में जो कुछ कर रहा है उससे ज्यादा परेशान भविष्य में क्या होने वाला है इसको लेकर है ऐसे में अधिक से अधिक लोग यह जानना चाहते हैं कि मेरी कुंडली में क्या लिखा है जिसकी आस्था है ज्योतिष में वह भी जानना चाहता है और जो ज्योतिष को पूरी तरीके से निकालता है वह भी इस बात को देखना चाहता कि उसकी कुंडली में क्या लिखा है और यह बात कितनी सही है क्या कुंडली में लिखी बातें या ज्योतिष शास्त्र में बताई गई बातें जो क्यों द्वारा बताई गई बातें कितनी सही होती है कितनी गलत होती है इसका आकलन भी अधिक से अधिक किया जाने लगा है ऐसे में किसी भी कुंडली को देख कर यह आकलन एक ही योग्य ज्योतिषी के द्वारा लगा पाना उसके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है कि जिस व्यक्ति की कुंडली उसके सामने रखी है वह कैसा होगा उसको सफलता कब मिलेगी भाग्य कब साथ देगा क्योंकि भाग्य का साथ हमेशा नहीं देता है उसी काम को हम लगातार करते रहते हैं लेकिन जिस समय भाग्य प्रबल होता है वही काम बहुत तेजी से चल निकलता है और अगर भाग्य ने साथ नहीं दिया तब भी कर में कोई भी कमी ना रहने पर असफलता ही सफलता मिलती चली जाती है।

ज्योतिष शास्त्र क्या है ?


ज्योतिष शास्त्र को कभी भी गलत नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि यह पूरी तरीके से एक विज्ञान है और इसमें जो ग्रह होते हैं उनका सही तरीके से आकलन करके एक व्यक्ति की पूरी की पूरी रूपरेखा खींची जा सकती है इसलिए इसे विज्ञान माना जाना चाहिए और ज्योतिष शास्त्र पूरी तरीके से सही है इसको किसी भी तरीके से नकारा नहीं जा सकता है लेकिन अब इसका आकलन करने के लिए जो ज्योतिषी होते हैं उनका योग्य होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह दो चीजों पर आधारित होता है एक तो किसी की भी कुंडली में क्या लिखा है इसको समझ पाना और दूसरा जो योग्य ज्योतिषी होता है और साथ में उसको अनुभव होता है तो वह कई बार पूरी सटीक भविष्यवाणी कर लेता है और कुंडली को देख कर एक अच्छे ज्योतिषी यह भी बता सकता है कि व्यक्ति किस क्षेत्र में जाए तो सफल रहेगा क्योंकि कई बार यह देखा गया है कि योग्यता होने के बावजूद उस प्रकार की सफलता नहीं मिलती है जो मिलनी चाहिए इसमें एक योग्य ज्योतिषी बहुत अच्छा मार्गदर्शक हो सकता है और उसके दिए गए गाइडेंस के अनुसार अगर कोई काम करता है तो उसको निश्चित रूप से सफलता मिलती है इसको कभी भी गलत नहीं ठहराया जा सकता है।

अच्छा ज्योतिषी हमें यह भी बताता है कि किस क्षेत्र में कार्य करने पर सफलता मिलेगी लेकिन यहां यह भी सवाल उठता है कि किसी भी ज्योतिषी द्वारा बताए गए टिप्स को और उनके द्वारा दिए गए गाइडेंस पर काम तो आप ही को करना है जो भाग्य के भरोसे रहते हैं कर्म नहीं करते हैं उनको कोई भी ज्योतिषी सही नहीं ठहरा सकता है।


मेरी कुंडली मे क्या लिखा है ?

आज इस तरीके से कंपटीशन का युग है काफी मेहनत करने पर भी अगर सफलता नहीं मिलती है तो लोग जिस तरीके से भौतिकता वादी होते जा रहे हैं मॉडर्न होते जा रहे हैं आगे बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जो एक यह ज्योतिष साइंस है ज्योतिष विज्ञान है इसको समझने के लिए भी ज्योतिषियों के पास में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है इसे अब धर्म के प्रति आस्था समझे या अपने कर्मों में सफल ना हो पाने के कारण जो क्योंकि एस्ट्रोलॉजर और वास्तु से संबंधित लोगों से सलाह लेकर ही काम करने की जो प्रवृत्ति है वह आगे बढ़ती जा रही है और एक अच्छा ज्योतिषी बहुत ही सटीक भविष्यवाणी कर सकता है वह यह बता सकता है कुंडली को देख कर की व्यक्ति कितना सफल होगा और अगर वह असफल हो रहा है तो उसके क्या कारण है उसके कई सारे उपाय होते हैं उसे उपाय को करने के बाद फिर बात नहीं आती है कि कर्म तो करना ही पड़ेगा बिना कर्म के भाग्य भी प्रबल नहीं होता है इसमें जब मैं भाग्य भी साथ देता तो दिनों दिन बढ़ता जाता है।

कुंडली से भाग्य कैसे जाने?

किसी भी व्यक्ति की कुंडली में नवम भाव यह बताता है कि भाग्य कब साथ देगा कैसे साथ देगा या भाग्य कब मजबूत होगा किस ग्रह को मजबूत करने से भाग्य प्रबल हो जाता है और जो भी हम काम करते रहते हैं उसमें सफलता मिलती है इसलिए कुंडली के नवम भाव को देखकर यह जाना जा सकता है कि उसमें कौन से ग्रह है या किसकी दृष्टि है उसको मजबूत करने पर भाग्य भी साथ देने लगता है उसके बाद सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

जन्म कुंडली कैसे बनाएं ?

जन्म कुंडली बनाना एक ज्योतिषी के लिए बहुत ही आसान काम रहता है वह आपसे डेट ऑफ बर्थ और बर्थ प्लेस जानकर कुंडली बना देते हैं और आजकल कई सारे ऑनलाइन भी सॉफ्टवेयर मौजूद हैं या ऐप भी मौजूद हैं जिससे आप अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर और समय डालकर बर्थ प्लेस डालकर कुंडली अपनी निकाल सकते हैं लेकिन कुंडली को समझ पाना कुंडली पर विचार कर पाना कुंडली को देख कर यह जानकार ना कि किस काम को करने से सफलता मिलेगी भाग्य का प्रबल होगा ऐसे में किसी भी योग्य ज्योतिषी की सलाह लेकर आप उनसे गाइडेंस ले सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र सच है या झूठ ?

ज्योतिष शास्त्र के बारे में कई लोगों की अपनी विचारधारा है कई लोगों का मानना है कि ज्योतिष शास्त्र या ज्योतिष कुछ मीठा ही होता है और यह पूरी तरीके से आडंबर है लेकिन ज्योतिष के बारे में अगर बात करें तो ज्योति से साइंस है क्योंकि जो प्लैनेट्स होते हैं उसको कोई भी नकार नहीं सकता उसी के आधार पर सारी घटनाएं होती हैं और ज्योतिष भी वही काम करता है ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की प्रकृति और ग्रहों के स्थान के आकलन पर ही पूरा का पूरा भविष्य बताया जाता है इसलिए ज्योतिष शास्त्र को तो कतई गलत नहीं ठहराया जा सकता है ज्योतिष शास्त्र सच है इसको नकारा नहीं जा सकता ज्योतिष शास्त्र को झूठ कतई नहीं माना जा सकता है लेकिन जो आपको बता रहे हैं कुंडली देखकर जो भी ज्योतिषी है वह कितना योग्य है इसके बारे में तो खुद ही आप समझ सकते हैं अगर आप की प्रकृति के बारे में आपकी नेचर के बारे में अगर वह पूरी तरीके से आकलन कर सकता है भूतकाल में आपके साथ क्या-क्या घटित हुआ है यह बता सकता है तो निश्चित तौर पर वह यह भी बता सकता है कि भविष्य में आप के साथ क्या घटना घटने वाली है और अगर आपने समय रहते उसका उपाय कर लिया तो चूंकि कुंडली में लिखा है  आपके तो वह घटना तो आएगी ही लेकिन अगर आपने उसका उपाय कर लिया है तो वह एक प्रोटेक्शन के तौर पर काम करेगा इसलिए ज्योतिष शास्त्र को झूठा कतई नहीं कहा जा सकता।

Share this story