Pitra dosha upay पितृ दोष क्यों होता है ? क्या लगातार बनी रहती है बीमारी तो उस तरह से करें पितृ दोष के उपाय
 

Pitra dish ka upay
पितृ दोष के लक्षण क्या हैं ?

प्रयास करने के बाद भी अगर कोई काम नहीं बन रहे हैं सारे प्रयास विफल होते जा रहे हैं बना बनाया काम अगर बिगड़ता जा रहा है तो कहीं ना कहीं यह आपकी कुंडली में पित्र दोष के लक्षण हैं और पित्र दोष का निवारण जब तक नहीं किया जाता है तो सारे प्रयास विफल होते जाते हैं और इसका बहुत ही आसान से उपाय हैं जिसको अगर कर लिया जाए तो काम बनने लगते हैं पितृदोष जिसकी भी कुंडली में होता है उसके पास कभी भी परमानेंट सोर्स ऑफ इनकम नहीं रहता है और समाज में नाम भी उसका खराब होता जाता है फैमिली लाइफ कभी भी अच्छी नहीं रहती है यही नहीं संतान में भी प्रॉब्लम आती है हमेशा कोई ना कोई सदस्य बीमार बना रहता है या जिसकी कुंडली में यह दोष है वह लगातार बीमार बना रहता है दवाओं का लगातार जो है उसको उपयोग करना पड़ता है दवाओं पर ही निर्भर होना होता है यानी कि जो भी ध्यान है वह सही जगह ना जाकर लिए दवाओं में बीमारी पर इन सारी समस्याओं से लड़ने में ही बीत जाता है।



पितृ दोष कैसे होता है ?

कुंडली मे सूर्य और राहु के एक साथ बैठने के कारण पितृ दोष होता है सूर्य और शनि का एक साथ रहने पर भी पितृदोष होता है ऐसा ज्योतिषियों का मानना है और पितृदोष का जब तक निवारण नहीं किया जाता तो कुछ ना कुछ समस्याएं जीवन में लगी रहती है।


पितृ दोष के उपाय

पित्र दोष अगर कुंडली में है तो इसके बहुत ही आसान से उपाय हैं और पित्र दोष को दूर करने के लिए जो सबसे जरूरी उपाय है वह है सूर्य को मजबूत करें सूर्य जितना भी कुंडली में मजबूत होगा तो फिर सिर्फ दोस्त का जो भी नेगेटिव प्रभाव है वह कम होता है और पित्र दोष दूर होता है ऐसे में सूर्योदय से पहले उठने की आदत डालें और सूर्य भगवान को सुबह उठकर जल अर्पण करें आटे का दिया शिव भगवान के मंदिर में बनाकर आटे का दिया जलाएं और अमावस पर देसी घी का दिया शिव भगवान के मंदिर में जलाएं जो भी हमारे रीति रिवाज है उसको पूरी तरीके से माने रीति रिवाज को मानने से बी पितृदोष का जो प्रभाव है वह कम होता है लोगों की यथासंभव जो भी हो सके वह मदद करें इससे भी पितृदोष का उपाय होता है ।


पितृ दोष के उपाय लाल किताब से 

लाल किताब मैं काफी सारे उपाय बताए गए हैं जिसमें एक उपाय में यह भी कहा गया है कि पितृदोष से जो भी पीड़ित है वह ऐसी लड़कियों की शादियां करवाएं जो सक्षम नहीं जिनके परिवार सच्चा नहीं है यह किसी भी परिस्थितियों के कारण अगर लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे लोगों की मदद करें जिससे लड़कियों की शादी हो और उनकी मदद करने से पितृ दोष  का असर कम हो जाता है।


पितृ दोष निवारण मंत्र

पित्र दोष निवारण के लिए सबसे आसान उपाय है कि उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दे ॐ घृणि: श्री सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।

Share this story