Pitra dosha upay पितृ दोष क्यों होता है ? क्या लगातार बनी रहती है बीमारी तो उस तरह से करें पितृ दोष के उपाय
प्रयास करने के बाद भी अगर कोई काम नहीं बन रहे हैं सारे प्रयास विफल होते जा रहे हैं बना बनाया काम अगर बिगड़ता जा रहा है तो कहीं ना कहीं यह आपकी कुंडली में पित्र दोष के लक्षण हैं और पित्र दोष का निवारण जब तक नहीं किया जाता है तो सारे प्रयास विफल होते जाते हैं और इसका बहुत ही आसान से उपाय हैं जिसको अगर कर लिया जाए तो काम बनने लगते हैं पितृदोष जिसकी भी कुंडली में होता है उसके पास कभी भी परमानेंट सोर्स ऑफ इनकम नहीं रहता है और समाज में नाम भी उसका खराब होता जाता है फैमिली लाइफ कभी भी अच्छी नहीं रहती है यही नहीं संतान में भी प्रॉब्लम आती है हमेशा कोई ना कोई सदस्य बीमार बना रहता है या जिसकी कुंडली में यह दोष है वह लगातार बीमार बना रहता है दवाओं का लगातार जो है उसको उपयोग करना पड़ता है दवाओं पर ही निर्भर होना होता है यानी कि जो भी ध्यान है वह सही जगह ना जाकर लिए दवाओं में बीमारी पर इन सारी समस्याओं से लड़ने में ही बीत जाता है।
#AstrologicalRemedies #PitarDosh 🔱🚩
— Abhishek_👹Devil’s9 (@AbhiAttorney_) May 4, 2021
Pitra Dosh is an inheritance of karmic debt of the family line and you have to accept it, whether or not you want to.
Pitra Dosh is generally interpreted as the curse of ancestors. If Pitra Dosh is formed in your horoscope.... pic.twitter.com/oXMctsApZ9
पितृ दोष कैसे होता है ?
कुंडली मे सूर्य और राहु के एक साथ बैठने के कारण पितृ दोष होता है सूर्य और शनि का एक साथ रहने पर भी पितृदोष होता है ऐसा ज्योतिषियों का मानना है और पितृदोष का जब तक निवारण नहीं किया जाता तो कुछ ना कुछ समस्याएं जीवन में लगी रहती है।
Important !!!
— Priyanka (@Astrotherapist1) September 3, 2021
Sometime even after doing all the possible efforts to get success and growth you have to suffer your entire lives.
Here the reason is Pitra Dosh. I have said before as well that if you have Pitra Dosh then even Devtas cannot help and if your Pitra are happy pic.twitter.com/Bu96VXGAw8
Important !!!
— Priyanka (@Astrotherapist1) September 3, 2021
Sometime even after doing all the possible efforts to get success and growth you have to suffer your entire lives.
Here the reason is Pitra Dosh. I have said before as well that if you have Pitra Dosh then even Devtas cannot help and if your Pitra are happy pic.twitter.com/Bu96VXGAw8
पितृ दोष के उपाय
पित्र दोष अगर कुंडली में है तो इसके बहुत ही आसान से उपाय हैं और पित्र दोष को दूर करने के लिए जो सबसे जरूरी उपाय है वह है सूर्य को मजबूत करें सूर्य जितना भी कुंडली में मजबूत होगा तो फिर सिर्फ दोस्त का जो भी नेगेटिव प्रभाव है वह कम होता है और पित्र दोष दूर होता है ऐसे में सूर्योदय से पहले उठने की आदत डालें और सूर्य भगवान को सुबह उठकर जल अर्पण करें आटे का दिया शिव भगवान के मंदिर में बनाकर आटे का दिया जलाएं और अमावस पर देसी घी का दिया शिव भगवान के मंदिर में जलाएं जो भी हमारे रीति रिवाज है उसको पूरी तरीके से माने रीति रिवाज को मानने से बी पितृदोष का जो प्रभाव है वह कम होता है लोगों की यथासंभव जो भी हो सके वह मदद करें इससे भी पितृदोष का उपाय होता है ।
Pitra Dosha
— Priyanka (@Astrotherapist1) September 2, 2021
To succeed in life,blessings of Pitras are utmost important. As per a belief,even Devtas don’t bless the native,if his Pitras are dissatisfied. Pitra Dosh is commonly seen in the horoscope of some people,due to which,they confront problems such as financial issues, pic.twitter.com/bDKvCNh4Pe
पितृ दोष के उपाय लाल किताब से
लाल किताब मैं काफी सारे उपाय बताए गए हैं जिसमें एक उपाय में यह भी कहा गया है कि पितृदोष से जो भी पीड़ित है वह ऐसी लड़कियों की शादियां करवाएं जो सक्षम नहीं जिनके परिवार सच्चा नहीं है यह किसी भी परिस्थितियों के कारण अगर लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे लोगों की मदद करें जिससे लड़कियों की शादी हो और उनकी मदद करने से पितृ दोष का असर कम हो जाता है।
THREAD: What is Pitra Dosh ?
— Pt. Gajanan Krishna Maharaj (Astro- Counsellor) (@gkmastrology) June 13, 2020
Pitra Dosh is not a curse of the ancestors, but it is a Karmic debt of the ancestors which the native having Pitra Dosh in his horoscope is supposed to pay. In simple words, Pitra Dosh is formed in the horoscope of a native due to bad Karmas or pic.twitter.com/rpLyCwJPPg
पितृ दोष निवारण मंत्र
पित्र दोष निवारण के लिए सबसे आसान उपाय है कि उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दे ॐ घृणि: श्री सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।