ज्यादा पूजा पाठ करने वाला भी  दुखी क्यों रहता है ? कहीं पूजा पाठ के नाम पर आडंबर तो नही कर रहे हैं आप 

Puja path ka tarika

क्या भगवान प्रार्थना सुनते हैं ?

Puja path ka tarika लोग पूजा पाठ तो करते हैं लेकिन उनके मन में इस बात का विश्वास कभी रहता है कभी नहीं क्या भगवान प्रार्थना सुनते हैं ? जब भी पूजा आपने  किसी भी विशेष प्रयोजन से किया है ।भगवान से कोई अपनी मन्नत मांगी है कोई प्रार्थना की है कई बार प्रार्थना सुन ली जाती है कई बार नही भी सुनी जाती है । लेकिन जब आप पूजा पाठ करते हैं उसी समय आपको इस बात का एहसास हो जाता है कि आपकी प्रार्थना सुनी जा रही है कई सफल होगी या नहीं होगी क्योंकि अगर प्रार्थना सफल होने की उम्मीद होती है तो उसी समय आपको एहसास हो जाता है।

 यह ठीक उसी तरीके से है जब हम अपना कोई भी एग्जाम दे रहे होते हैं उस समय हमें उसी समय इस बात का विश्वास हो जाता है कि हमे रिजल्ट क्या मिलने वाला है ।

भगवान की पूजा कैसे करें ?

अक्सर ऐसा देखा गया है कि ज्यादा पूजा पाठ करने वाला हमेशा किसी न किसी समस्या में घिरा रहता है और उसको कुछ ना कुछ दुख हमेशा सताया जाता है ऐसे लोग जो हमेशा पूजा पाठ नहीं व्यस्त रहते हैं ऐसे लोग अपने काम पर ध्यान ना दें का आडंबर करते हैं और यही कारण है कि उनसे दुख पीछा नहीं छोड़ता है क्योंकि जो काम का समय है उस पर अगर हमेशा पूजा-पाठ ही करते रहेंगे काम कब करेंगे क्योंकि गीता में भी कहा गया है कर्म ही पूजा है सबसे बड़ी पूजा यह है कि आप जिस भी काम को करते हैं उसको पूरे मनोयोग से पूरी तन्मयता के साथ करें तभी आपको किसी भी पूजा पाठ का लाभ मिलेगा और यह मानना पूरी तरीके से गलत है कि पूजा पाठ करने से आपको लाभ मिलेगा क्योंकि जब तक काम नहीं करेंगे तब तक कोई भी पूजा आपकी सफल नहीं हो सकती है ।

भगवान कब सुनते हैं ?

भगवान आपकी प्रार्थना पूजा को कब सफल करते हैं या संस्कृत से समझा जा सकता है कि आप कोई भी कार्य करने जा रहे हैं उसमें अगर आपको मनोवांछित सफलता मिल रही है काम में आप सफल होते जा रहे हैं या जो भी आप निर्णय ले रहे हैं वह सही साबित हो रहे हैं तो बिल्कुल माना जा सकता है कि भगवान आपकी सुन रहे हैं सही रास्ता आपको दिखा रहे हैं इसलिए आप सफल होते जा रहे हैं।

पूजा करते समय किन लोगों से दूर रहना चाहिए ?

अगर आप कहीं भी पूजा पाठ कर रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वहां का माहौल बहुत ही अच्छा हो और आपका पूजा पाठ करने में मन लगे अगर आपके आसपास कोई ऐसा भी व्यक्ति है जो बहुत ही नकारात्मक छवि का है या उसकी सोच बहुत ही शौकीन है तो ऐसे लोगों से दूर हटकर भी पूजा पाठ करना चाहिए तभी आपको उसका फल मिलेगा।

पूजा में मन नही लगता क्या करें ?

अगर आपका पूजा पाठ मे मन नही लग रहा है तो जबरदस्ती कोई पूजा पाठ न करें क्योंकि ईश्वर की आराधना से पहले आपको ईश्वर के साथ अपने को कनेक्ट करने होता है क्योंकि जब तक आपको इस बात का एहसास नही होगा कि आपकी प्रार्थना सुनी जा रही जी मन अशांत रहेगा तो प्रार्थना या पूजा का लाभ नही मिलेगा ।

कैसे मिलेगा पूजा पाठ का लाभ ?

पूजा पाठ का लाभ तभी मिलेगा जब आप लोगों की मदद करेंगे किसी को अनायास ही परेशान नही करेंगे और साथ ही कोई भी पूजा कर डाले लेकिन अगर माँ बाप के साथ संबंध नही सही रखेंगे तो कोई भी पूजा पाठ आपको लाभ नही दिल सकता है । क्योंकि धर्म मे अगर आपकी आस्था है तो धर्म मे ग्रहों के प्रतीक को भी मानना होगा जैसे कि मां अगर चंद्रमा है तो सूर्य पिता है अब सूर्य और चंद्रमा की शक्ति अगर नही मिली  तो ऊर्जा का संचार ही नही होगा । चंद्रमा अगर किसी भी व्यक्ति का कमजोर है तो धन टिक ही नही सकता है । मन मे हमेशा निर्णय लेने की क्षमता ही नही होगी मनोबल ही नही रहेगा और जब मनोबल ही नही रहेगा तो कोई काम सफल कैसे हो सकता है इसलिए मां बाप की सेवा जरूर करें उनका ध्यान जरूर रखें । अपने आचार व्यवहार में बदलाव लाकर अपनी आदतों को सही रख कर ईश्वर की कृपा पाई जा सकती है । आप कोई भी पूजा पाठ नही करते हैं लेकिन जरूरतमंदों की मदद करते हैं तो यह कई पूजा से बढ़कर है । 

Share this story