Powered by myUpchar
जेवर में बनेगा माँ पीतांबरा देवी का सिद्धपीठ मंदिर : मनु जी महाराज

परिसर में श्रीहनुमान जी का भी मंदिर होगा स्थापित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ. दतिया (मध्य प्रदेश) और कांगड़ा ( हिमांचल प्रदेश) के बाद अब जेवर (नोयडा, उत्तर प्रदेश) में देश का तीसरा और सूबे का पहला माँ माँ पीतांबरा देवी सिद्धपीठ मंदिर बनेगा. कई एकड़ जमीन पर बनने वाले इस सिद्धपीठ मंदिर परिसर में माँ पीतांबरा देवी के साथ ही श्रीहनुमान जी का भी मंदिर बनाया जाएगा. यह जानकारी दिल्ली से दो दिवसीय लखनऊ प्रवास पर आये श्रीश्री मनु जी महाराज ने खास मुलाक़ात में दी. उन्होंने बताया कि देश - दुनिया के तमाम भक्तजनों के सहयोग व करोड़ों रुपये लागत से बनने वाले इस सिद्धपीठ मंदिर के लिए दिल्ली से सटे नोयडा क्षेत्र के जेवर में कई एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गयी है जहाँ श्री विराट भाग्योदय सेवा समिति (ट्रस्ट) की देखरेख में अगले साल शुभ मुहूर्त से सिद्धपीठ मंदिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
श्री मनु महाराज ने बताया कि माँ पीतांबरा देवी का यह देश का पहला सिद्धपीठ मंदिर बनेगा जिसमें सभी धर्म, जाति व सम्प्रदाय के श्रद्धालु जनों का सहयोग होगा. इस मंदिर परिसर में गुरुकुल, गौशाला के साथ ही देश - विदेश से आने वाले भक्तजनों के रहने - खाने की व्यवस्था भी रहेगी. गोरखपुर मंडल में महराजगंज जिले के सेखुई (फरेंदा) निवासी श्रीश्री मनु जी महराज को हिमालय में एकांत साधना के बाद सिद्ध संत ब्रह्मऋषि महाराज जी का गुरु स्वरूप में आशीर्वाद मिला. प्रचार से कोसों दूर रहकर मनु जी महराज अधिकतर माँ भगवती व श्रीहनुमान जी की एकांत साधना में लीन रहते हैं और भक्ति भाव में लीन भक्तजनों को जनकल्याण का संकल्प दिलाते हैं.