Sitapur भजन संध्या समारोह का हुआ शुभारम्भ


सीतापुर - "जीवन मे नियमित् दिनचर्या और योग का अत्यंत महत्व है ,हमे संयमित और अनुशाशित जीवन जीने के साथ ही समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित रहना चाहिए "उक्त उदगार योग सोशल सोसाइटी के राष्ट्रीय संरक्षक प्रहलाद दामोदरदास मोदी ने स्थानीय उर्दू अकादमी प्रेक्षाग्रह मे अपने जन्मदिवस पर आयोजित भजन संध्या समारोह का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये .
उन्होंने कहा कि हमे सामाजिक जीवन मे निरंतर सक्रिय और जागरूक रहना चाहिये और मानवता की सेवा को एक धर्म के रूप मे स्वीकार करना चाहिए इस अवसर पर उन्हीने सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सीतापुर की बिसवा तहसील के पत्रकार और समाजसेवी मोहित जायसवाल को सम्मानित भी किया ,
इससे पूर्व मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाये देते हुए कार्यक्रम के संयोजक और समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम जायसवाल ने कहा कि हम सामाजिक कार्यो को जीवन् के एक मिशन के रूप मे स्वीकार कर मानव कल्याण के कार्य मे लगे हुए है ,
आयोजन मे स्वाति जी और किशोर चतुर्वेदी एवं विकास अवस्थी द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये!