वेद - उपनिषद का सार है भागवत-कथा : रविशंकर महाराज 

Gonda kalash yatra

 कलश यात्रा से नगर के ठठेरी बाजार में रविशंकर महाराज की कथा शुरू

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
गोण्डा।
श्रीमद्भागवत की पावन कथा वेद और समस्त उपनिषदों का सार है। भागवत में भगवान कृष्ण का पावव चरित्र और उनकी ललित लीला का श्रवण से मानव में भक्ति बढ़ती है। नगर के चौक बाजार स्थित ठठेरी बाजार में शनिवार के सायं से श्रीमद्भागवत कथा के साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ करते हुए विख्यात संत रविशंकर महाराज ने व्यक्त किए।

Ravishankar mahraj


कथा के पूर्व सुबह नौ बजे कथा आयोजन स्थल से लेकर दु:खहरणनाथ तक समाजसेवी व भोलेभक्त संदीप मेहरोत्रा की अगुवाई में  पीले वस्त्रों में सजी सैकड़ों महिलाओं व श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण कर आकर्षक कलश यात्रा निकाली। कथा आयोजक व्यवसायी कैलाश गुप्त व पुष्पा गुप्ता ने बताया कि शनिवार से शुरू हो रहे श्रीमद्भागवत कथा का समापन 5 नवम्बर को पूर्णाहुति यज्ञ व भण्डारा के साथ सम्पन्न होगा।

Share this story