सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए रविवार को करें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की दिक़्क़त

उगते हुए सूर्य को जल देने से फायदा
पौराणिक ग्रंथों में सूर्य के अर्घ्यदान का विशेष महत्व माना गया है। रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से उनकी कृपा बनी रहती है। इस दिन लोग सुबह- सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं और पूजा पाठ करते हैं। वहीं, कुछ लोग सूर्य की उपासना करने के साथ- साथ व्रत भी रखते हैं। ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में सूर्य मज़बूत होने से आपके सभी काम बन सकते हैं।
सूर्य को जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का उपयोग करना चाहिए। सूर्य के लिए रविवार को गुड़ का दान करना चाहिए। जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ भास्कराय नम: आदि मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए।🙏🏻 pic.twitter.com/0Joj7FDu0p
— Dr.Manoj Kumar Mishra🇮🇳 (@Drmanojmishr) October 9, 2022
-पौराणिक ग्रंथों में सूर्य के अर्घ्यदान का विशेष महत्व बताया गया है। प्रतिदिन आपको सुबह के समय तांबे के लोटे में जल लेकर, उसमें लाल फूल और अक्षत डालकर, प्रसन्न मन से भगवान सूर्य के मंत्र का जाप करते हुए उन्हें अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और आपको आयु, आरोग्य, धन-धान्य, पुत्र, मित्र, तेज, यश, विद्या, वैभव और सौभाग्य प्रदान करते हैं। कुंडली में सूर्य की स्थिति को मज़बूत करने के लिए रविवार को निम्नलिखित सभी उपाय करने से सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं।
तरह की मानसिक बीमारियां भी होती है।
— अमित (@Am_du1) October 8, 2022
⚜️ #सूर्य_अर्घ्य (#नमस्कार)🚩
हिंदू मान्यता में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क : पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं तब हमारी आंखों की रोशनी अच्छी होती है।
तरह की मानसिक बीमारियां भी होती है।
— अमित (@Am_du1) October 8, 2022
⚜️ #सूर्य_अर्घ्य (#नमस्कार)🚩
हिंदू मान्यता में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क : पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं तब हमारी आंखों की रोशनी अच्छी होती है।
-शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने और दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। लेकिन रविवार को भी शाम में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से फ़ायदा मिलता है। माना जाता है कि इससे नौकरीपेशा लोगों के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा इस बात की भी मान्यता है, कि पीपल के नीचे चौमुखी दीपक जलाने से ऑफ़िस में आपकी स्थिति अच्छी होती है। घर में धन और यश बना रहता है।
-पैसों की कमी को दूर करने के लिए उपाय
रविवार की रात को एक ग्लास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें। सोमवार को सूर्योदय से पहले उठें, और फिर स्नान कर उस दूध को बबूल के पेड़ में डालें। इस उपाय को 7 से 11 रविवार तक करें। ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।