Vastu for home tips महाशिवरात्रि के दिन गुलाबी फिटकरी का करें उपयोग ,वास्तु दोष होगा दूर और धन की नही रहेगी कमी
Feb 25, 2022, 20:26 IST
महाशिवरात्रि का दिन भोले बाबा का दिन है और इस दिन भगवान शंकर की पूजन एवं आराधना की जाती है और भगवान शंकर जो बहुत ही बोले हैं और वह बड़े आसानी से अपने भक्तों के ऊपर कृपा करते हैं बाथरूम का अगर कोई दर्शन भी कर लेता है तो उसके ऊपर शिव भगवान की कृपा हो जाती है कैसा भी संकट हो आर्थिक संकट हो घर में पैसे की तंगी रहती हो अगर धन की कमी रहती हो धन प्राप्ति के लिए अगर वास्तु उपाय करने हैं तो उसके लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही अच्छा है इस दिन गुलाबी फिटकरी का एक ऐसा प्रयोग जो बहुत ही आसानी से किया जा सकता है उसको करते ही जहां धन का आगमन होने लगता है और घर से सारी नेगेटिव एनर्जी गायब होने लगती है घर में खुशहाली का वातावरण होने लगता है इस दिन मात्र आपको करना यह है कि गुलाबी फिटकरी जो सफेद फिटकरी से थोड़ा अलग होती है उसके अंदर नेगेटिविटी को सूखने का बहुत ही ज्यादा उसके अंदर पावर होती है तो उसके लिए गुलाबी फिटकरी को लेकर आप घर के सदस्यों के ऊपर से 7 बार उसको वार करें और उसके बाद पूरे घर में उसको ओम नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए पूरे घर में उस फिटकरी को घुमा दे और उसके बाद महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जल अर्पण करते हुए महामृत्युंजय जाप या ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए फिटकरी को आगे के पास में रख दें जहां से जल का प्रवाह होता रहे और अपनी मनोकामना को अपनी प्रार्थना को जितनी भी समस्याएं घर पर चाहे वह आर्थिक संकट हो चाहे किसी भी प्रकार की समस्या हो शिव भगवान से प्रार्थना करते हुए यह उनसे इच्छा व्यक्त करें कि आपकी जो भी समस्या है उसको भोले बाबा शिव भगवान भगवान शंकर पूरा करें आप देखेंगे कि फिटकरी के प्रयोग से आपके कुछ ही दिनों में समस्याएं अपने आप निपटने लगते हैं घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है और घर में खुशी का माहौल रहता है।
अगर घर में नेगेटिव हुई थी बहुत रहती है तो शिव भगवान को जो जल अर्पित किया जाता है उज्जवल की कुछ बूंदे या जिस भी पात्र से जिस पर लौटे से आप जल अर्पित कर रहे हैं शिवलिंग पर अर्पित किया गया जेल उसको थोड़ा सा अपने साथ में लेते हैं और पूरे घर में उसका छिड़काव ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए पूरे घर में छिड़काव कर दें जिससे आपके घर में जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा होगी और खत्म होने लगेगी और आपके ऊपर भोले बाबा की कृपा होगी जिससे आपके सारे काम सफल होने लगेंगे.