December 30, 2024 : जानिए आज का पंचांग , मिथुन राशि वाले व्यकित जरुर देखे

December 30, 2024 : Know today's Panchang, people with Gemini zodiac must see it

 
gg
आज का पंचांग: 30 दिसम्बर 2024, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, कृष्ण पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 16 , उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि अमावस, नक्षत्र मूला, सूर्योदय 7:30 प्रातः सूर्यास्त 5:31 सायं, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक, कल: पौष (सोमवती) अमावस, मेला हरिद्वार-प्रयागराजादि, तीर्थस्नान माहात्म्य, गण्डमूल विचार रात्रि 11:58 तक |

मेष राशि । आपको अपनी सामाजिक छवि की चिन्ता रहेगी। कामकाज में आपका ज्यादा मन नहीं लगेगा। किन्तु दूरदर्शी सोच के कारण आपको व्यापार में लाभ मिलेगा। धन के लेन-देन में कुछ परेशानी हो सकती है। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी रिश्तेदार के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी।

 वृषभ राशि । उच्च अधिकारी आपकी भावनाओं का सम्मान नहीं करेंगे। धन के लेन-देन में कुछ परेशानी हो सकती है। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी रिश्तेदार के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। करियर को लेकर थोड़ी चिन्ता रहेगी। जीवनसाथी के साथ मतभेद उभर सकते हैं। अहंकार की वजह से अपने सम्बन्धों को खराब न करें।

मिथुन राशि । आपकी दिनचर्या काफी व्यवस्थित रहेगी। ऑफिस में आप काफी आसानी से अपने काम करेंगे। लेकिन आपको दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये। लवमेट्स के साथ अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं। व्यवसाय की जटिलताओं के बीच लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे।

कर्क राशि । नये कारोबार की आप शुरूआत कर सकते हैं। दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। बच्चे ऑनलाइन गेम्स में समय बितायेंगे। मन में नये विचार उत्पन्न होंगे। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिये दिन अच्छा है। काम का दबाव आपके ऊपर कम रहेगा।

सिंह राशि । व्यापार विस्तार में कुछ रुकावट आ सकती है। गूढ विषयों का आप अध्ययन करेंगे। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकते हैं। अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लें। आज नया काम शुरू न करें। भाई-बहनों से सहायता लेने में संकोच न करें।

कन्या राशि । कार्यक्षेत्र में आप कुछ बोरियत महसूस कर सकते हैं। आज आपको पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिये। लोगों की मदद करने का प्रयास करेंगे। प्रेम सम्बन्धों में ताजगी कम हो सकती है। तकनीक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये समय बहुत ही अच्छा है।

तुला राशि ।  आज सिर्फ अपने काम पर फोकस करें। नकारात्मकता में कमी आयेगी। सभी समस्याओं का समाधान होगा। मित्रों के साथ गम्भीर विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। सोशल मीडिया में आप सक्रिय रहेंगे। चतुराई के कारण आप व्यापार में अच्छा लाभ कमायेंगे।

वृश्चिक राशि । किसी पुरानी बात को याद करके आप खुश होंगे। परिवार के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे। रचनात्मक कार्यों में आप रुचि लेंगे। उल्टी व दस्त के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। आर्थिक समस्या के कारण आपका मन परेशान होगा। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं

धनु राशि । आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे। मन में नये-नये विचार आते रहेंगे। विद्यार्थी अपनी शिक्षा को लेकर काफी जागरूक रहेंगे। नये कार्यों को लेकर उत्साह और जोश में रहेंगे। किसी बड़े प्रोजेक्ट में धन का निवेश कर सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या का समाधान होगा।

मकर राशि । अटके हुये कार्यों को लेकर मन अशान्त रहेगा। आपको विरोधियों से सावधान रहना चाहिये। बहुत आवश्यक न हो तो लोगों से अपनी बातें व सूचनायें शेयर करने से बचें। अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ससुराल पक्ष से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।

कुंभ राशि । आज यदि आपने एकाग्रचित्त होकर कार्य किया तो आप काफी शानदार परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। जनकल्याण की योजनाओं में आप धन खर्च करेंगे। नयी जॉब की खोज पूरी हो सकती है। साझेदारी सम्बन्धी योजनाओं को शुरू करेंगे। अपने सभी प्रकल्पों को अच्छी तरह से पूरा करेंगे।

मीन राशि । आज काम की अधिकता के बावजूद ऊर्जावान रहेंगे। गृहक्लेश दूर होंगे। राजनीतिक लोग अपने प्रतिद्वन्दियों के ऊपर भारी पड़ेंगे। प्रभावशाली लोगों से आपके सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। लम्बे समय से जिन चीजों का इन्तजार कर रहे थे, वो आपको प्राप्त हो जायेंगी।

Tags