Amazing vastu tips for home घर के कुछ चीजों में करें बदलाव फिर देखें चमत्कार 

Vastu power
 Photo credit vastu power

Vastu tips for home कहीं गरीबी और दुर्भाग्य का कारण आप खुद तो नही तुरंत चेक करें 

अगर आपके घर मे हमेशा गरीबी बनी रहती है कोई काम नही बन पा रहा है घर के सदस्यों में उत्साह की कमी बनी रहती है तो जरूर आपके घर मे negative energy ने अपना घर कर लिया है ।


क्या न करें घर मे (What should avoid according to vastu at home)


इसके लिए आप अपने घर में देखे की क्या यह कुछ कमियां तो नही आपके घर मे ।
गमले में अगर सूखे फूल या पौधे लगे हैं तो उसको तत्काल निकाल दे । अगर पौधे के हरे होने की संभावना है तो उसे हरा करने की कोशिश करें। लेकिन अगर हरा होने की उम्मीद न हो तो उसे निकाल ही दे और गमले अगर टूटे फूटे हैं तो उसे बदल दे ।


घर मे अगर घड़ी कोई बंद  पड़ी है तो उसे तत्काल निकाल  दे घर मे बंद घड़ी नही रखनी चाहिए । घर मे अगर बंद घड़ी पड़ी है तो उससे घर की प्रगति भी रुक जाती है ।
घर मे अगर ऐसी चीजें पड़ी है जिसका कोई प्रयोग नही हो रहा है तो उसे हटा देना चहिए जैसे कई  बार लोग टूटे -फूटे फर्नीचर रखे रहते हैं जिसका कोई उपयोग नही रहता है लेकिन उससे इतना लगाव हो जाता है कि घर मे ही उसे पड़ा रहने देते हैं ।


त्योहारों में सफाई जब होती है तो झाड़पोछ कर फिर से उसे रख देते हैं ऐसा कभी नही करना चाहिए ।


पुराने जूते चप्पल अगर घर मे पड़े हुए हैं जिन्हें आप नही पहनते हैं तो उसे कभी नही रखना चहिए कई बार लोग सोचते हैं कि कोई गरीब मिलेगा तो उसे दे देंगे इसी वजह से पुराने चप्पल जूते पड़े रहते हैं जो घर के negative energy को डिस्टर्ब करते हैं ।

Share this story