बालाजी के भक्त ने लिया लखनऊ में संकटमोचन धाम के स्थापना का संकल्प
Mon, 6 Apr 2020
Uttar Pradesh (Lucknow)-बालाजी सरकार के परम भक्त ने लखनऊ में बालाजी के भक्तों के सहयोग से विश्व स्तरीय संकटमोचन धाम की स्थापना का संकल्प लिया है ।
https://youtu.be/AC7-SdsCwzc
लखनऊ के इस संकटमोचन धाम में वैदिक ,सनातन धर्म एवं योग शिक्षा के लिये गुरुकुल की स्थापना की जाएगी दींन दुखियों की चिकित्सीय सेवा हेतु आयुष चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी एवं गोवंश की सेवा हेतु गौशाला की स्थापना की जाएगी ।
लखनऊ के इस विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन धाम की स्थापना में तन मन धन से सहयोग कर पूण्य के भागी बने एवं अपना जीवन धन्य बनाये।
संकटमोचन धाम की स्थापना का संकल्प लेने वाले बालाजी के भक्त विक्रम वीर शुक्ला ने इस बारे में बताया।
— Vikram Veer Shukla (@VikramVeerShuk1) April 4, 2020
