Unknown Facts About Ramayana : मेघनाथ और लक्ष्मण में क्या संबंध था?

Bhagwan Lakshman Ka Meghnath Se Kya Sambandh Tha
 
lakshman ne meghnath ka vadh kyu kiya

Sulochana Kiski Putri Thi

Unknown Stories of Ramayana

Sulochana Kiski Patni Thi

Unknown Facts About Ramayana : आज हम आपसे जिस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं. वो यक़ीनन आपके लिए नया भी होगा और इंट्रेस्टिंग भी. वैसे तो हम सिर्फ वहीँ जानते हैं और जानना चाहते हैं. जो हम अपने सामने देख रहे होते हैं हैं, लेकिन अगर आप थोड़ा spiritual और religious टच के इंसान हैं तो आपको थोड़ा बहुत धर्म के बारे में भी जानने की जिज्ञासा होगी। बावजूद इसके कई सारी कहानियां ऐसी होती हैं जिनसे हम अनजान रहते हैं. या फिर हमारे लिए बिलकुल नई होती हैं.  वैसे रामायण से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं जो आज भी मौजूद हैं और शायद इन्हें समझ पाना आज भी उतना ही कठिन या यूं कहें कि मुश्किल है जितना कि पहले के समय में था। रामायण में लिखा हुआ हर एक स्थान, हर एक वस्तु, हर एक घटना या हर एक व्यक्ति किसी न किसी रहस्य और चमत्कार से जुड़ा हुआ है

रामायण की असली कहानी क्या है?

वहीं, रामायण में हर एक पात्र और उनसे जुड़े रिश्तों को लेकर भी कई तरह की बातें बताई गई हैं। हालांकि आज के टाइम में रामायण किसी ने पढ़ी हो या न पढ़ी हो लेकिन लोग कहीं न कहीं से कुछ न कुछ विचित्र लोग खोज कर ले ही आते हैं। ऐसा ही कुछ इस कहानी में भी है। दरअसल कुछ धार्मिक मतों के अनुसार मेघनाद लक्ष्मण का दामाद था और लक्ष्मण मेघनाद के ससुर। चौंक गए न. अब ये कथन कितना सही या गलत, आज हम इसपर ही बात करते हैं  तो चलिए आज हम आपको रामायण काल के ऐसे विषय पर लेकर चलते हैं जिसके बारे में आपने कभी चर्चा नहीं की होगी। अब आप कहेंगे की भाई रामायण तो हमने पूरी देखि है, चाहे वो रामानंद सागर की रामायण सीरीज़ हो या फिर जापान की एनीमेटेड सीरीज रामायण- द लीजेंड ऑफ़ प्रिंस राम हो. 

लक्ष्मण और मेघनाथ का क्या रिश्ता था?

इसलिए  रामायण के बारे में तो हमे पूरी जानकारी है. तो भाई अगर हम आपसे पूछें की आप मुझे बताइये की रावण के बेटे मेघनाथ  से भगवान लक्षण से कनेक्शन था. और लक्ष्मण के मेघनाथ को मारने की क्या वजह थी. तो आप कहेंगे की क्यूंकि राम रावण का युद्ध हुआ था और इसी युद्ध में भगवान लक्षमण ने मेघनाथ का वध किया। लेकिन अगर मैं कहूं की उनकी मौत का युद्ध से कोई ताल्लुक ही नहीं था, तो इसपर शायद यकीन करना मुश्किल है, तो चलिए आज हम जानते हैं की लक्षमण और मेघनाथ का रिश्ता क्या है उनके मेघनाथ को मारने की वजह क्या थी.

लक्ष्मण और मेघनाथ का क्या रिश्ता था?

इसके पहले मैं आपको एक वाकया सुनाती हूँ. दरअसल, एक बार माता लक्ष्मी ने शेषनाग को विष्णु भगवान के हाथ पर बांध दिया। जिससे उनकी आँखों से दो आंसू निकल गए और उन दो आंसू की बूंदों से दो सुंदर कन्याओं की उत्पत्ति हुई। उनमें पहली कन्या का नाम सुनयना और दूसरी कन्या का नाम सुलोचना रखा गया। अब सुनयना का विवाह मिथिला राज्य के राजा जनक से हुआ। और सुलोचना का विवाह देवराज इन्द्र के पुत्र जयंत से होना कन्फर्म हो गया। लेकिन जब सुलोचना को पता चला कि असुरों के सम्राट रावण के पुत्र मेघनाद ने इन्द्र और उनके पुत्र जयंत को हरा दिया है तो सुलोचना को मन ही मन मेघनाद से प्रेम हो गया. और दूसरी तरफ मेघनाद भी सुलोचना के सौंदर्य पर फ़िदा ही था इसलिए दोनों ने शादी कर ली. 

सुलोचना लक्ष्मण की बेटी कैसे हुई थी?

और जब नागराज शेषनाग को ये बार पता चली तो उन्होंने सुलोचना को क्रोधित होकर ये श्राप दिया कि "तुमने जिस अधर्मी को अपना पति चुना है उसका वध त्रेतायुग में मेरे ही हाथों होगा"।  जिसके बाद शेषनाग ने लक्ष्मण के रूप में अवतार लिया। लिहाजा युद्ध में मेघनाद शेषनाग अवतार लक्ष्मण द्वारा मारा गया था। और अगर हम लक्ष्मण और मेघनाथ के रिश्ते की बात करें तो इस तरह से शेषनाग अवतार होने के कारण लक्ष्मण मेघनाद के ससुर कहलाए। और मेघनाद लक्ष्मण का दामाद कहलाया, जिसका वर्णन कई सारी कथाओं में प्रचलित है, इसके साथ ही राधेश्याम रामायण में भी लक्ष्मण के शेषनाग अवतार का वर्णन मिलता है और साथ ही इसमें लक्ष्मण के मेघनाथ का ससुर होने का भी जिक्र किया गया है. 

Share this story